देश के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही तेज गर्मी एवं लू के चलते बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को बुधवार तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं.
राज्य के विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता सचिव के रवि कुमार ने आज शाम जारी निर्देश में सभी तरह के सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों को 12 जून से 14 जून तक बंद रखने के आदेश दिये हैं.
इस बीच राज्य के मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे राज्य में कम से कम अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है और 15 जून तक राज्य के कुछ हिस्सों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य भर में अधिकतम तापमान 38-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
रांची स्थित मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल राज्य में कम से कम 15 जून तक गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं.
उन्होंने बताया कि खासकर राज्य के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन उससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें :
* झारखंड में बड़ा हादसा : अवैध खनन के वक्त धंसी कोयला खदान, तीन की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका
* JSSC JE Registration: आयोग ने जेई रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फिर किया बदलाव, शुल्क भुगतान के साथ फॉर्म करेक्शन की डेट भी चेंज
* Sarkari Naukri 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के 256 पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं