विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

कश्मीर: आतंकियों ने 35 साल की सोशल मीडिया आर्टिस्ट की गोली मारकर हत्या की

कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने 35 वर्षीय टिकटॉक कलाकार की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में महिला का 10 वर्षीय भतीजा भी घायल हो गया.

मृतक टिकटॉक कलाकार अमरीन (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने बुधवार को 35 साल की सोशल मीडिया आर्टिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले में महिला का 10 वर्षीय भतीजा फरहान ज़ुबैर भी घायल हो गया. महिला पर जब हमला हुआ, तो भतीजा उसे बचाने के लिए दौड़ा था, आतंकियों ने उसे भी घायल कर दिया. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया, 'रात करीब आठ बजे आतंकवादियों ने जिले के चदूरा इलाके के हुशरू में अमरीन भट नाम की एक महिला पर उसके घर के पास गोली चला दी.'

उन्होंने कहा कि घटना में अमरीन गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें चदूरा अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आंतकियों द्वारा किया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है. 

अमरीन भट टिकटॉक आर्टिस्ट और टीवी स्टार थीं.

घाटी में पिछले 24 घंटों में यह दूसरा टारगेट अटैक है. कल श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में उनकी सात साल की बेटी, जो कथित तौर पर उन्हें बचाने के लिए दौड़ी थी वो घायल हो गयी थी. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: