
सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में दो आतंकी मार गिराए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज कर रखा है. कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास एक एके -47 रायफल, 300 राउंड एम्युनेशन, 6 मैगजीन, एक यूबीजीएल, 12 ग्रेनेड, दो मोबाइल सेट और एक सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं