विज्ञापन

J&K : बडगाम में आतंकी हमला, दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारकर किया जख्मी

जम्मू कश्मीर के बडगाम के मजहामा गांव में आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी लोगों को गोली मारी दी. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो यूपी के रहने वाले हैं और जल जीवन परियोजना में काम करते हैं.

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. ये दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

मजदूरों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले उसमान मलिक (20) और सहारनपुर के ही रहने वाले सूफियान (25) के तौर पर हुई है. इनमें से उसमान के हाथ में गोली लगी है और सूफियान को पैर में गोली लगी है. 

J&K : अखनूर में मारा गया एक आतंकी, सुबह की थी सेना के काफिले पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं. आतंकी गैर-कश्मीरियों को और कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर रहे हैं. हाल-फिलहाल में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें आंतकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मजदूरों, सरकार या पुलिस में काम करने वाले लोगों को निशाना बनाया है.

20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इनमें एक डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई थी. वहीं, 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक को गोली मार दी थी.

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने छापा मारा था. इस दौरान तहरीक लबैक या मुस्लिम (TLM) नाम के नए आतंकी समूह का खात्मा कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने इस आतंकवाद विरोधी अभियान को अंजाम दिया. 

अधिकारियों ने दावा किया था कि TLM लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की एक ब्रांच है, जिसे कथित तौर पर एक पाकिस्तानी हैंडलर की देखरेख में ऑपरेट किया जा रहा था. इसे 'बाबा हमास' के नाम से जाना जाता है.

J&K में आंतकियों से मुठभेड़ में आर्मी का डॉग 'फैंटम' शहीद, सेना ने बताया 'सच्चा हीरो'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com