विज्ञापन

J&K : अखनूर में मारा गया एक आतंकी, सुबह की थी सेना के काफिले पर फायरिंग

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आज आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी. जवाबी हमले में एक आतंकी मारा गया था.

J&K : अखनूर में मारा गया एक आतंकी, सुबह की थी सेना के काफिले पर फायरिंग
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक आतंकी (Terrorist) मारा गया है. सुबह ही उसने सेना (Indian Army) के काफिले पर फायरिंग की थी. सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है. सेना ने एक ट्वीट में बताया कि हथियार समेत एक आतंकी का शव बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आज आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी. जवाबी हमले में एक आतंकी मारा गया था.

त्योहारों के आसपास ऐसी घटनाओं का होना चिंताजनक-  बीजेपी

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि अखनूर सेक्टर में सेना के वाहन पर हमला हुआ है. हमें भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि किसी की जान नहीं गई. आज जरूरत है कि स्थानीय लोग भी थोड़ा सक्रिय हों. कौन किस इलाके में कैसे घूम रहा है, इसकी जानकारी साझा करने की जरूरत है. सुरक्षा बलों, खासकर खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. त्योहारों के आसपास ऐसी घटनाओं का होना चिंताजनक होगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com