प्रधानमंत्री के लिए फिल्म पर बोलना कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम: राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट की आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा हत्या किए जाने की परिष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक फिल्म पर बोलना, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम है.

प्रधानमंत्री के लिए फिल्म पर बोलना कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राहुल भट्ट की पत्नी का एक वीडियो साझा करते हुए ये ट्वीट किया.

उदयपुर:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) राहुल भट्ट की आतंकवादियों (Terrorists) द्वारा हत्या किए जाने की परिष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक फिल्म पर बोलना, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम है. उन्होंने राहुल भट्ट की पत्नी का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया,'प्रधानमंत्री के लिए एक फिल्म (द कश्मीर फाइल्स ) पर बोलना, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम है.

भाजपा की नीतियों की वजह से आज कश्मीर में आतंक चरम पर है.' गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लीजिए और शांति लाने की कोशिश कीजिए.' गौरतलब है कि 2010-11 में जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी पाने वाले भट्ट को आतंकवादियों ने गुरुवार को बडगाम जिले के चडूरा कस्बे में गोली मार दी थी.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने 'मास कनेक्ट' के लिए ट्रेन से किया राजस्थान का सफर, पार्टी के कई बड़े नेता रहे साथ

"राहुल गांधी को सौंपी जाए कांग्रेस की कमान", चिंतन शिविर में पार्टी नेता उठा सकते हैं मांग

चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसे भी देखें : कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन, राहुल गांधी आज पार्टी महासचिवों से करेंगे मुलाकात



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)