चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई अन्य नेताओं के साथ ट्रेन से राजस्थान के उदयपुर जाएंगे.

चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से उदयपुर जाएंगे राहुल गांधी एवं कांग्रेस के अन्य नेता

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई अन्य नेताओं के साथ ट्रेन से राजस्थान के उदयपुर जाएंगे. यह जानकारी सूत्रों ने सोमवार को दी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने इसके लिए एक ट्रेन के दो डिब्बे बुक किये हैं क्योंकि राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई नेता 13 मई से 15 मई तक चिंतन शिविर सत्र में शामिल होने के लिए उदयपुर की यात्रा करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि गांधी ने सोमवार शाम यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में ट्रेन से उदयपुर जाने की अपनी योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गांधी ने यह पार्टी नेताओं पर छोड़ दिया कि वे चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए वहां कैसे जाएंगे. सूत्रों ने कहा कि जयराम रमेश और विवेक बंसल जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित 50 से अधिक नेता ट्रेन से उदयपुर जाएंगे.

ट्रेन से यात्रा करने की यह योजना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ट्रेन से कानपुर की यात्रा करने के कुछ समय बाद आयी है.
सूत्रों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों के सामने कांग्रेस नेताओं की ‘‘आम आदमी'' की छवि पेश करना है. कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करने को लेकर अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रही है. इस शिविर में पार्टी के कुल 422 नेता हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- 

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के पीछे RPG जैसा हमला : पुलिस

Sri Lanka Crisis in Pictures: PM Mahinda के इस्तीफे के बीच हिंसा में 3 की मौत, 150 घायल, देखें ये 10 तस्वीरें...

पुल गिरने के लिए तेज हवा को जिम्‍मेदार बताने संबंधी IAS अफसर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गडकरी हुए हैरान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : श्रीलंका में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने सांसद और पूर्व मंत्री के घर फूंके



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)