विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

भारत-इजराइल ने किया सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास, खतरे का साथ में करेंगे मुकाबला

इस संयुक्त सुरक्षा ड्रिल में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस आदि जैसे स्थानीय आपातकालीन बलों की भागीदारी शामिल थी.

भारत-इजराइल ने किया सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास, खतरे का साथ में करेंगे मुकाबला
सुरक्षा ड्रिल में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस की भागीदारी थी.
नई दिल्ली:

भारत में इज़राइल के दूतावास ने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में अपनी सबसे बड़ी संयुक्त सुरक्षा ड्रिल की. भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुए इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य भविष्य के किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए सभी सुरक्षा बलों की तैयारियों में सामंजस्य और परीक्षण करना था.

इस अवसर पर भारत में इज़राइल के राजदूत एच.ई. नौर गिलोन ने कहा, "यह अपनी तरह का सबसे बड़ा सुरक्षा अभ्यास था जो भारतीय सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. हम उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. इस तरह के संयुक्त अभ्यास वैश्विक स्थिरता में योगदान देने के लिए साझा मूल्यों पर निर्माण करते हुए सुरक्षा और रक्षा में हमारे देशों के बीच सहयोग को और गहरा करते हैं. हम इस दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए अपना मजबूत सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

इस संयुक्त सुरक्षा ड्रिल में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और अग्निशमन विभाग, यातायात पुलिस आदि जैसे स्थानीय आपातकालीन बलों की भागीदारी शामिल थी.

भविष्य में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमलों के लिए आकस्मिक योजनाओं की तैयारी और क्षमता सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में इज़राइल के दूतावास में दिन और रात का अभ्यास किया गया. संयुक्त अभ्यास के आधार पर संबंधित एजेंसियों के विशिष्ट बलों को सक्रिय किया गया. आस-पास की सड़कों पर यातायात नियंत्रण दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा किया गया. 

इस अभ्यास ने इजराइल के दूतावास और भारतीय सुरक्षा बलों दोनों को सुरक्षा अभ्यास और प्रक्रियाओं को सहयोग करने, सुव्यवस्थित करने का अवसर प्रदान किया, जिससे आतंकवाद के खिलाफ हमारी संयुक्त लड़ाई में संचार और साझेदारी को बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें:-

7वें इंडिया वॉटर वीक ग्रेटर नोएडा में आयोजित, इजराइल और भारत ने बढ़ाया जल सहयोग

Ground Report: इज़राइल के विकास में जुटे भारतीय कृषि वैज्ञानिक, फसलों की उत्पादकता, रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com