विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

Ground Report: इज़राइल के विकास में जुटे भारतीय कृषि वैज्ञानिक, फसलों की उत्पादकता, रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम

इजराइल के कृषि मंत्रालय में भारत के कई युवा कृषि वैज्ञानिक के तौर पर काम कर रहे हैं. ये उत्पादकता बढ़ाने के सहित कई क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

तेलअवीवी:

इजराइल के कृषि मंत्रालय में भारत के कई युवा कृषि वैज्ञानिक के तौर पर काम कर रहे हैं. ये उत्पादकता बढ़ाने के सहित कई क्षेत्र में काम कर रहे हैं. एनडीटीवी ने इन युवाओं से बात की है और जानना चाहा है कि वो क्या काम करते हैं. कैसी सुविधाएं उन्हें मिल रही है और वो यहां से किन बातों को सीखकर भारत में काम करना चाहेंगे. तेलअवीवी में भारतीय युवा वैज्ञानिकों ने बताया कि वो पर्यावरण से लेकर पौधों के उत्पादकता बढ़ाने और उन्हें कीड़ों से बचाने के लिए काम कर रहे हैं और सीख रहे हैं. कई युवाओं ने बताया कि वो इस प्रयास में हैं कि यहां से तकनीक को सीख कर इसका प्रयोग भारत में करें.

भारत और इजराइल के बीच साझा सहयोग की बदौलत 18 से अधिक युवा तकनीक से संपन्न इस देश में उत्पादकता से लेकर, रंग, स्वाद जैसी चीजों को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. भारत के हिमाचल प्रदेश के रहने वाले पवन ने बताया कि वो टमाटर की फसल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम टमाटर की ऐसी फसल उगाना चाहते हैं. जो अधिक से अधिक गर्मी में भी खराब न हो. ताकि गर्मी के दिनों में भी उत्पादन हो सके. युवाओं ने बताया कि वो यहां से तकनीक को सीख कर भारत के विकास में योगदाना देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें -

  1. रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य या राज्यपाल बनने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI यूयू ललित
  2. VIDEO : AAP नेता को नहीं मिला MCD चुनाव का टिकट तो टावर पर चढ़ा, किया FB लाइव
  3. "अमित शाह की तरफ से पेश जरूर हुआ था लेकिन..." : NDTV से बोले पूर्व CJI यूयू ललित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com