विज्ञापन

महाकुंभ के लिए IRCTC की महातैयारी, प्रयागराज में बना रही है स्मार्ट टेंट सिटी; जानिए क्या होंगी सुविधाएं

IRCTC के चेयरमैन और MD, संजय कुमार जैन ने कहा, "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में एक परिवर्तनकारी परियोजना होगी, जो तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक अनोखा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी."

महाकुंभ के लिए IRCTC की महातैयारी, प्रयागराज में बना रही है स्मार्ट टेंट सिटी; जानिए क्या होंगी सुविधाएं
नई दिल्ली:

प्रयागराज में अगले साल लगने जा रहे महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में अगर आप जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल,  IRCTC महाकुंभ 2025 के साथ मिलकर प्रयागराज में महा कुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी विकसित करेगा. यह परियोजना महाकुंभ 2025 के साथ मिलकर विकसित की जा रही है.

IRCTC के चेयरमैन और MD, संजय कुमार जैन ने कहा, "महाकुंभ ग्राम, आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में एक परिवर्तनकारी परियोजना होगी, जो तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक अनोखा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी."


IRCTC टेंट सिटी में कैसी होगी सुविधा?

  • डीलक्स टेंट - आलीशान बेडरूम, सुसज्जित बाथरूम, गर्म पानी की सुविधा.
  • प्रीमियम टेंट - एयर कंडीशनर, एलईडी टीवी के साथ लाइव इवेंट्स का प्रसारण.
  • चौबीसों घंटे सुरक्षा, आग प्रतिरोधी टेंट.
  • आरामदायक डाइनिंग हॉल में मेहमानों के लिए बुफे कैटरिंग सेवाएं.
  • चौबीसों घंटे चिकित्सा सहायता
  • आकर्षणों और स्नान क्षेत्रों के लिए शटल सेवा.
  • इको-फ्रेंडली बैटरी संचालित कार्ट आसान गतिशीलता के लिए.
  • प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रदर्शन और आध्यात्मिक प्रवचन प्रसिद्ध हस्तियों/प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा 
  • योग/स्पा/बाइकिंग की सुविधा.
  • नदी के किनारे कार्यकारी लाउंज इनहाउस मेहमानों के लिए भोजनालय और शौचालय के साथ.
  • चौबीसों घंटे रिसेप्शन.
  • टैरिफ प्रति व्यक्ति प्रति रात्रि 6000/- रुपये से शुरू होता है, जिसमें नाश्ता शामिल है.

 यहां से मिलेगी पूरी जानकारी 

महाकुंभ में अगर आप आ रहे हैं तो अधिक अधिक जानकारी के लिए और अपने प्रवास की बुकिंग के लिए, (https://www.irctctourism.com) पर जाएं या ग्राहक सहायता से 1800110139 पर संपर्क करें या व्हाट्सएप (केवल संदेश) "महाकुंभ आईआरसीटीसी" पर मोबाइल नंबर +91-8287930739 और +91-8595931047 और +91-8076025236 पर संपर्क करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com