
तमिलनाडु निवासी 22 साल के भारतीय छात्र, जो पिछले पांच सालों से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था का बीमारी के कारण चीन में ही निधन हो गया. इधर, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार ने उसके शरीर को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है.
अपनी मेडिकल की पढ़ाई के अंतिम साल में, भारतीय छात्र अब्दुल शेख, चीन में इंटर्नशिप कर रहा था. वो हाल ही में भारत लौटा था और 11 दिसंबर को फिर से चीन गया था. चीन पहुंचने पर आठ दिनों के अनिवार्य अलगाव के बाद शेख पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था.
लेकिन वह बीमार हो गया और उसे इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई. छात्र के परिवार ने विदेश मंत्रालय से शव वापस लाने में मदद मांगी है. परिवार ने तमिलनाडु सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें -
-- यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री का इस्तीफा
-- प्राचीन उपकरण में बदलाव ने दिखाई कश्मीरी महिलाओं को उम्मीद की किरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं