ओमान के समंदर किनारे हुए दिल दहला देने वाले एक हादसे में महाराष्ट्र के सांगली के शशिकांत म्हमाने ओर उनके बेटे-बेटी की समंदर की लहरें बहा ले गईं. दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में परिवार सहित ओमान घूमने गए थे तभी समंदर में उठी लहरों ने उन्हें ओर उनके बेटा-बेटी को अपना 'शिकार' बना लिया. हादसे में जान गंवाने वाले शशिकांत सांगली के जथ तहसील के रहने वाले थे. रविवार दोपहर को हुए इस हादसे में उनके साथ उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस भी लहरों में बह गए. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे शख्स की तलाश जारी है.
ओमान के समंदर किनारे दिल दहला देने वाले इस हादसे में डूबने वाले #Maharashtra के सांगली के थे!!
— sunilkumar singh (@sunilcredible) July 13, 2022
दुबई में नौकरी करने वाले शशिकांत ईद की छुट्टी में सपरिवार ओमान घूमने गए थे तभी समंदर में उठी लहर ने शशिकांत और उनके बेटे और बेटी को गहरे समंदर में खींच लिया!@ndtvindia pic.twitter.com/gNiPCnRL8b
शशिकांत पिछले कई सालों से दुबई की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. वे पत्नी सारिका, बेटे श्रेयस, और बेटी श्रुति के साथ वहीं रहते थे. ईद की छुट्टी होने से शशिकांत अपने परिवार और दोस्तों के साथ दुबई के पास ओमान की यात्रा पर गए थे, जहां वहां समुद्र किनारे उठी बड़ी लहर ने परिवार के तीन सदस्यों को खींच लिया.
जथ के तहसीलदार जीवन बनसोडे ने बताया कि दुखद हादसे की खबर मिलने के बाद शशिकांत के परिवार के अन्य सदस्य ओमान गए हुए हैं.
* ममता बनर्जी का 'पानी पुरी' पॉलिटिक्स, दार्जिलिंग में बच्चों-पर्यटकों को ऐसे लुभाया
* Sri Lanka में फिर से आपातकाल, Ranil Wickramasinghe बने कार्यकारी राष्ट्रपति, 10 बातें
* देश में कोविड-19 के 16,906 नए मामले, 45 की मौत; रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं