विज्ञापन

भारतीय सेना ने बनाई ऐसी गन, अब दुश्मन पर फायरिंग करने के लिए टैंक से नहीं आना होगा बाहर

एंटी क्राफ्ट गन लड़ाई के मैदान में बड़ी कारगर साबित होगी. ये 12.7 एमएम की गन है. इसकी रेंज करीब 1800 मीटर है और इसका निशाना एकदम सटीक है.

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने एक ऐसी एंटी क्राफ्ट गन बनाई है, जिसकी मदद से टैंक से बाहर निकले बिना दुश्मनों पर फायरिंग की जा सकती है. ये एक रिमोट से फायर करने वाली एंटी क्राफ्ट गन है. जो कि टैंक के ऊपर लगती है. टैंक के ऊपर होने की वजह से दुश्मन पर फायर करने के लिए किसी को टैंक से बाहर आने की जरूरत नहीं होती है. दरअसल फायरिंग करने के लिए टैंक के ऊपर बाहर आना पड़ता है. ऐसे में खुद की जान को भी खतरा होता है. 

मेजर मोहम्मद नावेद ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि एंटी क्राफ्ट गन लड़ाई के मैदान में बड़ी कारगर साबित होगी. ये पूरी तरह से स्वेदशी सिस्टम है. फिलहाल टी 72 टैंक में इसको लगाया गया है. ये 12.7 एमएम की गन है. इसकी रेंज करीब 1800 मीटर है और इसका निशाना एकदम सटीक है.

दुश्मनों पर पड़ेगा भारी मोबाइल रिएक्टिव माइंस सिस्टम

इसके अलावा भारतीय सेना मोबाइल रिएक्टिव माइंस सिस्टम को शामिल करने जा रही है, ये मोबाइल रिएक्टिव माइंस सिस्टम दुश्मनों के लिए काल बनेगा. सेना ने रोबोट की तरह चलने वाला एक खास रोबोट बनाया है. सेना के ये रोबोट कई मायनों में खास है. 

मेजर राज प्रसाद सिंह ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि वो पुराना जमाना था जिसमें हम ढेर सारी माइंस लगाकर दुश्मन का इंतजार करते थे. अब हम लड़ाई के मैदान में ऐसी नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं. जहां मोबाइल रिएक्टिव माइंस सिस्टम दुश्मन को ढूंढकर उसकी तरफ बढ़ेगा और वहां जाकर खुद ब्लास्ट करेगा. असल में ये रिएक्टिव माइंस है. इसे दुश्मन के एरिया में पैरा ड्रॉप किया जा सकता है.  ये आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के जरिए बनाया गया है. इसमें एक आईआर कैमरा भी है. 

ये भी पढ़ें- 'बाज' दुनिया का इकलौता Drone जो फायर कर सकता है Rocket Launcher, AK-47,जानें खासियत
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com