- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 बड़ी मस्जिदों कों बनाने की तैयारी है.
- मुर्शिदाबाद मस्जिद की नींव रखी गई है, जहां लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
- मस्जिद निर्माण कार्यक्रम में अरब देशों के मौलाना शामिल हुए, और एक व्यक्ति ने अस्सी करोड़ रुपये का दान दिया.
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि राज्य में तीन बड़ी मस्जिदें बनाई जाएंगी. इनमें से पहली मस्जिद की नींव मुर्शिदाबाद में रखी जा चुकी है.
कितना खर्च होगा?
मुर्शिदाबाद की मस्जिद पर अनुमानित खर्च: ₹300 करोड़
तीन मस्जिदों पर कुल खर्च: ₹1,000 करोड़
फंडिंग पर सवाल
शिलान्यास पर 60 हजार बिरयानी पैकेट बांटे गए
पहले दिन ही 100 ट्रैक्टर ईंट और सामान पहुंचा
दावा: एक शख्स ने ₹80 करोड़ का दान दिया
अरब देशों से मौलाना भी कार्यक्रम में शामिल हुए
यह भी पढ़ें- 5 लाख गीता पाठ VS 1 लाख कुरान पाठः बाबरी बनाने पर अड़े हुमायूं कबीर का नया ऐलान
क्या खाड़ी देशों से फंडिंग हो रही है?
ऐसे में सवाल है कि क्या हुमायूं मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं? और फिर उनकी फंडिंग को लेकर भी देशभर में सवाल उठ रहे हैं.
कौन-कौन से जिले में मस्जिद?
बताते चलें कि मुर्शिदाबाद में जहां हुमायूं बाबरी मस्जिद बनानी की बात कह रहे हैं वहां 70% मुस्लिम आबादी है. इसके अलावा दूसरे जिले मालदा में मुस्लिम आबादी 51% है. वहीं बीरभूम में मुस्लिम आबादी 35% है.
यह भी पढ़ें- हुमायूं कबीर ने सिर्फ एक वजह से रखी बाबरी की बुनियाद, कुरान ख्वानी-नई पार्टी प्लान भी इसीलिए
सियासी बयानबाजी तेज
बाबरी मस्जिद को लेकर देशबर सियासी पारा हाई है. भाजपा इसे लेकर ममता बनर्जी और हुमायूं पर हमलावर है. BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा, 'ममता और हुमायूं तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.' वहीं TMC नेता शत्रुघन सिन्हा का कहना है कि BJP धर्म के नाम पर हंगामा कर रही है. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कहा कि मस्जिद से हमारा कोई विरोध नहीं है. लेकिन अगर बाबर के नाम पर मस्जिद बनेगी तो विरोध होगा.
हैदराबाद में भी बाबरी स्मारक का ऐलान
बताते चलें कि बंगाल के बाद अब हैदराबाद में भी बाबरी स्मारक बनाने की घोषणा हुई है. तहरीक मुस्लिम शब्बन संगठन ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी स्मारक बनेगा, साथ में अस्पताल और स्कूल भी बनाए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं