विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

हिसार में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

हिसार: दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए युवक की जानकारी के आधार पर सोमवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

हिसार के पुलिस प्रमुख बी सतीश बालान ने सोमवार को कहा, ‘डबरा गांव से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन पहले हमने मामले में एक आरोपी को पकड़ा था। हम अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्दी उनके पकड़े जाने की उम्मीद है।’

बालान ने बताया कि दुष्कर्म की घटना में शामिल रहने के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए सीतू ने मामले में शामिल अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस दूसरे आरोपी की पहचान परेड के बाद उसके नाम का खुलासा करेगी।

इस बीच जिला प्रशासन ने पीड़ित लड़की के भाई कृष्ण को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है जिसके पिता ने घटना के बाद खुदकुशी कर ली थी।

पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी गई है।

दलित किशोरी के साथ कथित गैंगरेप के बाद उसके पिता ने 18 सितंबर को खुदकुशी कर ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dalit Girl, Gangrape, दलित लड़की, सामूहिक बलात्कार, आरोप