हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सील, 'खालिस्तान' जनमत संग्रह के आह्वान पर सुरक्षा बढ़ाई गई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन की दीवारों पर खालिस्तानी नारे, राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, पुलिस को रात्रि में निगरानी रखने के आदेश दिए गए

हिमाचल प्रदेश की सीमाएं सील, 'खालिस्तान' जनमत संग्रह के आह्वान पर सुरक्षा बढ़ाई गई

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

चंडीगढ़:

हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा के गेट और दीवारों पर खालिस्तान के झंडे और नारे नजर आए. विपक्ष इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. पुलिस को पंजाब से आए सैलानियों पर शक है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन के बाहर आज सुबह भड़काऊ नारे लिखे मिले. इनमें एक प्रतिबंधित समूह के 'खालिस्तान' जनमत संग्रह का आह्वान किया गया था. इसके बाद इस पहाड़ी राज्य में आज रात से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है और होटलों और अन्य व्यावसायिक आवासों की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं. राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है. पुलिस को रात्रि में निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने घोषणा की कि वह छह जून को हिमाचल प्रदेश में 'खालिस्तान' जनमत संग्रह कराएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धर्मशाला में आज सुबह हिमाचल प्रदेश विधानसभा के फाटकों और चारदीवारी पर 'खालिस्तान' के झंडे लगे हुए पाए गए थे. भवन की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में चित्र भी बनाए गए थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके बाद आज सुबह जांच के आदेश दिए.