महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका पर तुरंत सुनवाई से बॉम्बे हाई कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया है. इस मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तारीख तय की है. साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसी ED को दो हफ्ते में जवाब फाइल करने का निर्देश भी दिया. दरअसल नवाब मलिक की तरफ से बीमारी का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई थी, इसी मामले पर सुनवाई हुई.
नवाब मलिक ने जल्द सुनवाई के लिए किडनी की बीमारी का हवाला दिया गया था. नवाब मलिक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अदालत ने ये भी कहा कि अगर कैद में इलाज संभव नही होगा तो तुरंत सुनवाई हो सकती है, लेकिन नवाब मलिक का निजी अस्पताल में चल रहा है तो सुनवाई में आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों?
ये भी पढ़ें : हमने चीन को LAC पर भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा करने से रोका : संसद में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
ये भी पढ़ें : नए साल पर दिल्लीवासियों को तोहफा, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 450 तरह के टेस्ट मुफ्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं