विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

बेंच उपलब्ध न होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में टली पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई

पत्रकार राणा अय्यूब पर ऑनलाइन क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म, 'केटो' के जरिए  अभियान चलाकर चैरिटी के नाम पर आम जनता से अवैध रूप से धन इकट्ठा करने का आरोप लगा है.

बेंच उपलब्ध न होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में टली पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई
अब इस मामले की सुनवाई 25 जनवरी को होगी.
नई दिल्ली:

पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर आज बेंच उपलब्ध ना होने की वजह से सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की सुनवाई 25 जनवरी को सुनवाई होगी. राणा अय्यूब ने याचिका में गाजियाबाद कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन पर रोक की मांग की है. पत्रकार राणा अय्यूब ने गाजियाबाद कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. गाजियाबाद कोर्ट ने ईडी द्वारा दायर चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद राणा अयूब  के खिलाफ समन जारी किया है 

इस मामले में आरोप है कि राणा अय्यूब ने एक ऑनलाइन क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म, 'केटो' के जरिए  अभियान चलाकर चैरिटी के नाम पर आम जनता से अवैध रूप से धन इकट्ठा किया. ईडी जांच के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुटाई गई धनराशि राणा अय्यूब के पिता और बहन के खाते में ट्रांसफर की गई थी. अय्यूब ने अपने लिए 50 लाख रुपये की एफडी भी बनवाई थी. जबकि चैरिटी के लिए लगभग 29 लाख रुपये का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें : जानें, भारतीय नौसेना में शामिल होने जा रही कलवरी-क्लास पनडुब्बी 'INS वागीर' की खासियतें

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, अंडमान-निकोबार में नेताजी को समर्पित स्मारक मॉडल का करेंगे उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: