विज्ञापन
Story ProgressBack

जानें, कलवरी-क्लास पनडुब्बी 'INS वागीर' की 10 खासियतें

?????, ?????-????? ???????? 'INS ?????' ?? 10 ????????
'INS वागीर' (INS Vagir) पिछले दो साल में भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होने वाली तीसरी पनडुब्बी है...
नई दिल्ली:

कलवरी क्लास (यानी Scorpene Class) की पनडुब्बी 'वागीर' (INS Vagir) आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई है. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार (Indian Navy chief Admiral R Hari Kumar) ने इसे बेड़े में शामिल किया, और इसे 'नया शिकारी' के नाम से पुकारा जा रहा है.

कलवरी-क्लास पनडुब्बी 'INS वागीर' की खासियतें...
  1. कलवरी क्लास की पांचवीं पनडुब्बी 'वागीर' को फ्रांस की मेसर्स नेवल ग्रुप (Messers Naval Group) की मदद से भारत में ही बनाया गया है.
  2. 'वागीर' का निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक में बनाया गया है.
  3. आधुनिक तकनीकी से स्वदेश में ही बनी यह पनडुब्बी रक्षाक्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, और 'आत्मनिर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) की तरफ बढ़ते कदमों का परिचायक है.
  4. नौसेना प्रमुख आर. हरिकुमार द्वारा पनडुब्बी को नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने पर इसे 'INS वागीर' के नाम से जाना जाएगा.
  5. वागीर फारसी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ 'शिकारी' होता है.
  6. 'INS वागीर' पिछले दो साल में भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली तीसरी पनडुब्बी है.
  7. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार के मुताबिक, 'INS वागीर' अचूक हथियारों से लैस घातक प्लेटफॉर्म है.
  8. नौसेना प्रमुख ने कहा, "हम अपनी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनने जा रहे हैं, लेकिन आत्मनिर्भर के विचार का मतलब दुनिया के लिए बनाना भी है... हम पहले से ही श्रीलंका, मालदीव और कुछ अन्य छोटे देशों के लिए जहाज़ बना रहे हैं..."
  9. एडमिरल आर. हरिकुमार ने कहा, "हमारी क्षमता का विकास किसी देश विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य भारत के समुद्री हितों की रक्षा करना है... पाकिस्तान भी अपने नेवल इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बना रहा है, चीन के पास भी नेवल इंफ्रास्ट्रक्चर मज़बूत है, लेकिन चीन मुख्य रूप से साउथ चाइना सी में ऑपरेट करता है और हम हिन्द महासागर में ऑपरेट करते हैं, यह हमारा एरिया है..."
  10. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरिकुमार ने कहा, "हम दिन-ब-दिन अधिक से अधिक स्वदेशी होते जा रहे हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
जानें, कलवरी-क्लास पनडुब्बी 'INS वागीर' की 10 खासियतें
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;