विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले पर दाखिल याचिका पर जल्द हो सुनवाई, SC से की गई मांग

अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले पर दाखिल याचिका पर जल्द हो सुनवाई, SC से की गई मांग
तीनों हमलावर भी मीडियाकर्मी बनकर आये थे.
नई दिल्ली:

गैंगस्टर से नेता बने माफिया व समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का भरोसा दिया है. दरअसल अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है. 

याचिका में 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच भी सुप्रीम के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमिटी से कराने की मांग की गई है. ये याचिका वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है .

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो 24 अप्रैल को  मामले की सुनवाई करेगा लेकिन शुक्रवार के लिए इसे सूचीबद्ध नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी.

तीनों हमलावर भी मीडियाकर्मी बनकर आये थे और घटना के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है.

Video : संजय राउत का बड़ा दावा - "15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे सरकार"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com