विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2017

आसाराम केस में गवाहों को सुरक्षा दें हरियाणा, यूपी सरकारें : सुप्रीम कोर्ट

आसाराम केस में गवाहों को सुरक्षा दें हरियाणा, यूपी सरकारें : सुप्रीम कोर्ट
याचिका में मांग की गई है कि आसाराम द्वारा तंत्र पूजा को लेकर भी सीबीआई जांच करवाई जाए...
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश की सरकारों को आसाराम के केस में चार गवाहों को सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई अब चार हफ्ते बाद होगी.

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों की तरफ से मामले में अभी कोई जवाब दाखिल नहीं हुआ है, सो, ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि उनको जान का खतरा बना हुआ है.

दरअसल, गवाहों के हत्या और धमकाने के आरोप के मामले में सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार एवं हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. याचिका में कहा गया था कि 10 मुख्य गवाहों में से तीन की हत्या हो चुकी है और शेष सात पर जानलेवा हमले हो चुके हैं.

याचिका में यह मांग भी की गई कि आसाराम और उन्हें बेटे नारायण साईं द्वारा तंत्र पूजा को लेकर भी सीबीआई जांच करवाई जाए. याचिका में आरोप लगाया गया है कि वे दोनों तंत्र पूजा किसी छोटे बच्चे के लाश के सामने करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम केस, Asaram Case, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, हरियाणा सरकार, Haryana Government, यूपी सरकार, UP Government, नारायण साईं, Narayan Sai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com