देशभर में सोमवार से घरेलू उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि देश में चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिसके बाद से सोमवार को पहले चरण में यह सेवा शुरू कर दी गई है. ऐसे में पुरी ने एक खास ट्वीट कर इसकी खुशी जताई है. पुरी ने ट्विटर पर एक खास तस्वीर शेयर कर लिखा है कि 'आखिरकार भारतीय एक बार आसमान में उड़ान भर रहे हैं.' पुरी ने सोमवार को भारतीय एयरस्पेस में लगभग दो महीने बाद शुरू हुई एक्टिविटी की फोटो शेयर की. फ्लाइट ट्रै्किंग वेबसाइट FlightRadar24 से लिए गए इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि भारतीय एयरस्पेस में काफी एयर ट्रैफिक दिख रहा है, वहीं आस-पास के दूसरे देशों के एयरस्पेस में कोई ट्रैफिक मूवमेंट नहीं है.
पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय आसमान में फिर से उड़ान भर रहे हैं. #flightradar24 से लिए गए इस खूबसूरत कैप्चर में दिख रहा है कि घरेलू उड़ाने शुरू होने के बाद हमारा आसमान फिर से कितना व्यस्त दिख रहा है.'
Indians soar in the skies again!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 25, 2020
A beautiful live capture from #flightradar24 shows how our skies look busy again as domestic civil aviation recommences in India from today.@MoCA_GoI @AAI_Official @DGCAIndia @flyspicejet @airindiain @IndiGo6E @airvistara @goairlinesindia pic.twitter.com/LytA1H8xcH
FlightRadar24 ने इसके पहले एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पिछले हफ्ते की एयर एक्टिविटी की सोमवार सुबह साढ़े चार बजे की एयर एक्टिविटी से तुलना की गई थी.
Active Indian-registered aircraft last week compared to today at 04:30 UTC. India begins a phased resumption of domestic flights today after a two month halt. Follow live flights in India at https://t.co/dFQaIW0jNq pic.twitter.com/BD9iwwIGMk
— Flightradar24 (@flightradar24) May 25, 2020
बता दें कि लगभग दो महीनों से बंद फ्लाइट सर्विसेज को लेकर अभी भी कई राज्यों से बातचीत चल रही है. कई राज्य अभी इस सर्विस को शुरू करने को लेकर राजी नहीं हैं. पुरी ने कहा कि सोमवार को आखिरकार रविवार तक कई राज्यों के साथ चले मुश्किल नेगोसिएशन और डिस्कशन के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं