आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि गुजरात में पिछले 22 साल से भ्रष्ट और अहंकारी सरकार हैं. उन्होंने कहा कि देखिए गुजरात में पिछले 27 साल से एक अहंकारी भ्रष्ट सरकार भारतीय जनता पार्टी चला रही है . मैं पिछले कई महीनों से पार्टी का सहप्रभारी होने के नाते गुजरात के कोने कोने में जा रहा हूं . हमारे तमाम नेता जिसमें हमारे सबसे बडे नेता अरविंद केजरीवाल जी लगातार गुजरात के लोगों से अपील करते आ रहे हैं और चाहे सौराष्ट्र का इलाका हो, उत्तर गुजरात हो, दक्षिण गुजरात तो हर जगह आप जाए. आपको एक शब्द जो हर शख्स की जुबान पर सुनाई देगा वो है परिवर्तन. हर शख्स को परिवर्तन चाहिए, बीजेपी से छुटकारा चाहिए और वो परिवर्तन आज कांग्रेस नहीं दे सकती है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी 27 साल भाजपा को नहीं हरा पाई वो 28 वें साल में कैसे हरा देगी. इसीलिए लोग परिवर्तन के लिए और अरविंद केजरीवाल मॉडल अब गवर्नेंस को अपनाने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं. और हमारा विश्वास है कि चमत्कारी नतीजे इस बार आएंगे और आम आदमी पार्टी भाजपा को धूल चटाएगी .
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं