कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव के लिए 20 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है. जगदीश टाइटलर को भी इस समिति का सदस्य बनाया है. इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसका विरोध जताया है. उसका कहना है कि कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली चुनाव समिति में शामिल कर सिखों के घावों पर नमक छिड़का है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस जगदीश टाइटलर को अपनी दिल्ली राज्य चुनाव समिति में शामिल करके 1984 के नरसंहार के सिखों के घावों पर नमक छिड़का. इससे पता चलता है कि 1984 में राजीव गांधी और उनकी टीम ने जो किया, उससे उन्हें कोई पछतावा नहीं है."
.@INCIndia rubs salt on wounds of Sikhs of 1984 carnage by inducting Jagdish Tytler in their Delhi State Election Committee. It shows that they have no repentance of what Rajiv Gandhi and his team did in 1984. pic.twitter.com/jZ6OyNLyzL
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) November 10, 2022
दरअसल जगदीश टाइटलर का नाम 1984 के दिल्ली दंगा में आ चुका है. कई सालों से कांग्रेस ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी है. पार्टी में वो हाशिये पर थे. उन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था. दिल्ली कांग्रेस चुनाव समिति में जगदीश टाइटलर को शामिल करने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं