गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 91लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दौरा कर घटनास्थल का जायजा लिया है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री घायलों से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे हैं.
Gujarat CM Bhupendra Patel meets injured persons at Morbi Civil Hospital
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/fC7v90C4QD#BhupendraPatel #Gujarat #Morbi #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/rnsErjRe9y
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वह त्रासदी से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है. प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.'' मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पुल गिरने से घायल हुए लोगों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल में एक ‘आइसोलेशन वार्ड' भी बनाया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पटेल और अधिकारियों से बात की. मोदी इस समय गुजरात में हैं. पीएमओ ने कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) बचाव अभियान के लिए दलों को तत्काल तैनात करने को कहा है. उन्होंने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है.''
ये भी पढ़ें -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं