वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो गया है....
नई दिल्ली:
वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू हो गया है. इसे लेकर उत्सुकता बरकरार है. कारोबारी से लेकर आम आदमी तक जीएसटी को समझने की कोशिश रहा है. इससे जुड़ी हर जानकारी को जुटाना चाहता है. पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड पर है. हर कोई एक दूसरे से बस एक ही सवाल पूछ रहा है कि आखिर जीएसटी क्या है? सोशल मीडिया पर भी जीएसटी पर मजेदार जोक्स और मेमेस शेयर किए जा रहे हैं. जीएसटी के चुटीले फुल फॉर्म बनाए जा रहे हैं. तो आइए आप भी पढ़े जीएसटी से जुड़े कुछ मजेदार जोक्स :
एक यूजर हितेश भाम्बी ने तो जीएसटी का फुलफॉर्म और ही अलग अंदाज में बताया. हितेश के मुताबिक जीएसटी का फुल फॉर्म है : जटिल सर्जिकल स्ट्राइक. निशाना किसान व्यापारी, नेता.
एक यूजर अश्विनी दुबे ने तो यहां तक लिख दिया कि जीएसटी से संबंधित जोक्स न भेजें. मोबाइल की बैटरी अपने आप 28% डाउन हो जाती है.
जीएसटी का फुल फॉर्म महेश कुमार ने तो बिल्कुल ही अलग अंदाज में बताया. उन्होंने लिखा GST का मतलब है गुडनाइट, स्वीटड्रीम और टेककेयर.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसे ही जीएसटी लागू हुआ होटल, रेस्त्रां आदि के बिल शेयर किए. फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, बहुत से लोग कहते हैं कि नोटबंदी बिना नोट छपवाए लागू की. जीएसटी बिना सॉफ्टवेयर तैयार किए हुई लागू किया गया. अब ये बुलेट ट्रेन भी बिना पटरी बिछाई दौड़ दी जाएगी.. भला करे भगवान.
एक यूजर हितेश भाम्बी ने तो जीएसटी का फुलफॉर्म और ही अलग अंदाज में बताया. हितेश के मुताबिक जीएसटी का फुल फॉर्म है : जटिल सर्जिकल स्ट्राइक. निशाना किसान व्यापारी, नेता.
क्या 'नोटबंदी' एक 'सर्जिकल स्ट्राइक' थी? जी हाँ...और जीएसटी (जटिल सर्विस टैक्स) भी सर्जिकल स्ट्राइक है...निशाना किसान, व्यापारी और जनता है।
— Hitesh Bhambhi(@HBhambhi) June 22, 2017
एक यूजर अश्विनी दुबे ने तो यहां तक लिख दिया कि जीएसटी से संबंधित जोक्स न भेजें. मोबाइल की बैटरी अपने आप 28% डाउन हो जाती है.
Please do not send any #GST related jokes, mobile battery automatically goes down by 28%.
— Ashwani Dubey (@AdvAshwaniDubey) June 28, 2017
जीएसटी का फुल फॉर्म महेश कुमार ने तो बिल्कुल ही अलग अंदाज में बताया. उन्होंने लिखा GST का मतलब है गुडनाइट, स्वीटड्रीम और टेककेयर.
#GST implemented
— Mahesh Kumar (@shabdavedhi) June 30, 2017
G - GoodNight
S - SweetDreams
T - TakeCare#GSTForNewIndia
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने जैसे ही जीएसटी लागू हुआ होटल, रेस्त्रां आदि के बिल शेयर किए. फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, बहुत से लोग कहते हैं कि नोटबंदी बिना नोट छपवाए लागू की. जीएसटी बिना सॉफ्टवेयर तैयार किए हुई लागू किया गया. अब ये बुलेट ट्रेन भी बिना पटरी बिछाई दौड़ दी जाएगी.. भला करे भगवान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं