Gold-Silver Price Update : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते कमोडिटी बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे समय में निवेशक हमेशा सोने की तरफ भागते हैं, ऐसे में सोने के दामों में बढ़ोतरी दिख रही है. इस हफ्ते दो सत्रों में सोना प्रति 10 ग्राम पर 1,000 रुपए से अधिक चढ़ा था. शुक्रवार को भी सोने की कीमत में तेजी देखी गई. सोने के दामों में प्रति 100 ग्राम पर 100 रुपए की तेजी आई है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 44,560 पर बिक रहा है.
हालांकि, यह बता दें कि बेशकीमती धातु सोना अब भी अपने रिकॉर्डस्तर से 10,000 रुपए सस्ता चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
क्या है सोने का मौजूदा रेट?
Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,160 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,260 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,560 और 24 कैरेट सोना 45,560पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,440 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 480140 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,870 और 24 कैरेट 47,900 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
चांदी का हाल
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी में प्रति 1 किलोग्राम पर 500 रुपए की गिरावट आई है. आज एक किलो चांदी 67,000 रुपए चल रही है. अगर अलग-अलग शहरों में चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 67,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं