Gold-Silver Price Update : पिछले कुछ सत्रों में सुस्ती देखने के बाद सोने में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी. वैसे, सोना बहुत सरपट नहीं भाग रहा है. साल के शुरुआती महीनों में दिखी रिकवरी भी धीमी हुई है. हालांकि, जून महीने में सोने में तेज गिरावट देखी गई थी, लेकिन मेटल इस महीने उस मुकाबले में थोड़ा रिकवर हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के कमजोर होने से सोने में तेजी रही और इसमें 23 रुपये की मामूली तेजी देखी गई थी. इसके साथ येलो मेटल 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 399 रुपये की गिरावट के साथ 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,062 रुपये प्रति किलो था.
GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 09.06 पर MCX पर गोल्ड में 1.04 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही है और धातु 1824.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 1.08 फीसदी की उछाल आई है और सिल्वर 26.24 प्रति औंस के स्तर पर है.
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,809, 8 ग्राम पर 38,472, 10 ग्राम पर 48,090 और 100 ग्राम पर 4,80,900 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,090 पर बिक रहा है.
गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 106 रुपये की तेजी के साथ 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 106 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,446 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वहीं, चांदी की कीमत 19 रुपये की तेजी के साथ 69,100 रुपये प्रति किलो हो गई. सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 19 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,100 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 11,189 लॉट के लिये सौदे किये गये.
(भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं