विज्ञापन

3 फीट का कद, अनंत हौसला: 'गरीबों का इलाज करूंगा,...', मिलिए दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर से

गुजरात के भावगनर में रहने वाले गणेश बरैया का कद महज तीन फीट का है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा किया. बरैया की हाइट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन में बाधा बनी लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. 25 साल के गणेश बरैया ने वह कर दिखाया, जिसे कई लोग असंभव मानते थे.

3 फीट का कद, अनंत हौसला: 'गरीबों का इलाज करूंगा,...', मिलिए दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर से
  • गुजरात के भावनगर के गणेश बरैया ने तीन फीट कद और विकलांगता के बावजूद डॉक्टर बनने का संकल्प पूरा किया.
  • मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने पर बोर्ड ने उनकी कद और विकलांगता को आधार बनाकर प्रवेश देने से इनकार किया था.
  • सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गणेश के हक में फैसला सुनाकर कॉलेज में दाखिला देने का आदेश दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भावनगर (गुजरात):

हौसला हो तो कद की कोई दीवार नहीं रोक सकती. यह साबित कर दिखाया है गुजरात के भावनगर के 25 साल के गणेश बरैया ने. कद महज तीन फीट, वजन सिर्फ 18 किलो और शरीर का 72 प्रतिशत हिस्सा लोकोमोटर विकलांगता से प्रभावित… फिर भी गणेश आज डॉक्टर बन चुके हैं.

कई साल पहले जब गणेश NEET पास करके भावनगर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने गए थे, तब मेडिकल बोर्ड ने उनकी छोटी हाइट और विकलांगता को आधार बनाकर दाखिला देने से साफ इनकार कर दिया था. बोर्ड ने कहा था, 'इतनी कम हाइट में मरीजों की जांच और ऑपरेशन थिएटर का काम कैसे कर पाओगे?' गणेश और उनके परिवार ने हार नहीं मानी. पहले गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की, वहां से राहत नहीं मिली तो सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गणेश के हक में ऐतिहासिक फैसला दिया और कॉलेज को एडमिशन देने का आदेश दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

कोर्ट ने साफ किया एडमिशन का रास्ता

इस जीत के बाद गणेश ने भावनगर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया और पांच साल की एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इंटर्नशिप के दौरान भी वे कभी रुके नहीं. अस्पताल का बिस्तर ऊंचा होता है तो स्टूल रखकर चढ़ते हैं, मरीज की जांच के लिए पैर फैलाते हैं और हमेशा मुस्कुराते हुए इलाज करते हैं. मरीज पहले तो उन्हें हैरानी से देखते हैं, फिर प्यार से इलाज कराते हैं.

यह भी पढ़ें- घुसपैठियों को 'आधार', क्‍यों मिले वोट देने की इजाजत... SIR पर सुनवाई के दौरान SC का सवाल

'ग्रामीण इलाके में गरीब लोगों का इलाज करना चाहता हूं'

अब गणेश की एमबीबीएस डिग्री पूरी हो चुकी है. सरकारी नियमों के तहत बॉन्ड पर उन्हें सरकारी अस्पताल में नौकरी करनी है. गणेश ने खुद कहा है, 'मैं ग्रामीण इलाके में गरीब लोगों का इलाज करना चाहता हूं. वहीं सबसे ज्यादा जरूरत है.' दुनिया के सबसे छोटे डॉक्टर की रेस में भी गणेश अब शामिल हो चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

गणेश का सफर संघर्ष और हिम्मत से भरा रहा है. गुजरात के भावनगर जिले के गोरखी गांव में किसान परिवार में जन्मे गणेश आठ भाई-बहनों में से एक हैं. उनका सबसे बड़ा सपना है कि अपने परिवार के लिए एक पक्का घर बनाएं. उन्होंने कहा, 'हम अभी भी कच्चे घर में रहते हैं. कई बार पैसे खत्म होने के कारण निर्माण रुक गया. अब मेरी सैलरी से मैं इसे पूरा कर पाऊंगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com