विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

क्रूज शिप ड्रग्स केस में नया मोड़, विदेशी लिंक का खुलासा, NCB ने एक को हिरासत में लिया

क्रूज शिप ड्रग्स केस में आज शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की कस्टडी ख़त्म हो रही है. महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर एनसीबी के ज़रिए बॉलीवुड और महाराष्ट्र को बदनाम करने की साज़िश का आरोप लगाया है और कई गंभीर सवाल पूछे हैं.

क्रूज शिप ड्रग्स केस में आज शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की कस्टडी खत्म हो रही है.

मुंबई:

क्रूज शिप ड्रग्स केस (Cruise Ship Drugs Case) में अब विदेशी लिंक का खुलासा हुआ है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस सिलसिले में कल रात एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बांद्रा से पकड़ा गया शख्स एक विदेशी नागरिक है, जिसके पास से व्यावसायिक मात्रा (commercial quantity) में  MDMA ड्रग्स मिला है.

क्रूज शिप ड्रग्स केस में आज शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की कस्टडी ख़त्म हो रही है. आज अरबाज मर्चेंट और आर्यन की जमानत अर्जी पर सुनवाई हो सकती है. इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर एनसीबी के ज़रिए बॉलीवुड और महाराष्ट्र को बदनाम करने की साज़िश का आरोप लगाया है और कई गंभीर सवाल पूछे हैं.

जासूसी उपन्यास जैसा सनसनीखेज है समंदर में क्रूज पर ड्रग्स का केस, NCB ने कोर्ट को बताया

मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड पर सवाल उठाए और इसे फर्जी करार देते हुए पूछा कि NCB दफ़्तर में बीजेपी से जुड़े नेता मनीष भानुशाली और किरण पी गोसावी जो खुद को एक प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है, उसका क्या काम? 

क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी : क्रिप्टो करेंसी में चुकाई गई थी ड्रग्स की कीमत, शिप के पास नहीं था लाइसेंस - NCB

नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें किरण पी गोसावी और मनीष भानुशाली एनसीबी ऑफिस के भीतर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नवाब मलिक के मुताबिक ये वीडियो उसी दिन का है, जिस दिन क्रूज पर रेड की गई थी. उनके मुताबिक मनीष भानुशाली बीजेपी की किसी विंग का अध्यक्ष है और उसकी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा के साथ तस्वीरें भी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com