श्रद्धालुओं से भरी वैन और निजी स्कूल बस में टक्कर, पांच लोगों की मौत

भोगनीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन में से चार शव बाहर निकलवाए. हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

श्रद्धालुओं से भरी वैन और निजी स्कूल बस में टक्कर, पांच लोगों की मौत

दुर्घटना में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Demo Pic)

कानपुर:

कानपुर देहात जिले के मूसा नगर इलाके में रविवार शाम एक वैन और निजी स्कूल बस की टक्कर में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य जख्मी हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन ने बताया कि चित्रकूट में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक वैन मूसानगर के बीआरडी कॉलेज के नजदीक एक निजी स्कूल बस से टकरा गई.

भोगनीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन में से चार शव बाहर निकलवाए. हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मरने वालों में अशोक गुप्ता (45), राजेंद्र (44), प्रदीप (35) और विवान (सात) शामिल हैं. पांचवें मृतक की पहचान की जा रही है.

दुर्घटना में घायल चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें:
हादसा या साजिश? पीतमपुरा इलाके में घर की छत से गिरकर छात्रा की मौत
उत्तराखंड में SUV के खाई में गिरने से पश्चिम बंगाल के पांच लोगों समेत छह की मौत
यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैमरे में कैद : जब आमने-सामने टकराईं दो बसें



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)