विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

उत्तराखंड में SUV के खाई में गिरने से पश्चिम बंगाल के पांच लोगों समेत छह की मौत

टिहरी जिले में बुधवार को एक एसयूवी (SUV) के खाई में गिर जाने और उसमें आग लगने से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पांच लोगों समेत छह की मौत (Died) हो गयी.

उत्तराखंड में SUV के खाई में गिरने से पश्चिम बंगाल के पांच लोगों समेत छह की मौत
वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया और आग की लपटों में घिर गया. 
टिहरी:

टिहरी जिले में बुधवार को एक एसयूवी (SUV) के खाई में गिर जाने और उसमें आग लगने से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पांच लोगों समेत छह की मौत (Died) हो गयी. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कोटिगढ़ के पास उस समय हुआ जब हरिद्वार से केदारताल-गंगोत्री जा रहा वाहन खाई में गिर गया.  वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया और आग की लपटों में घिर गया, जिसमें ड्राइवर सहित वाहन के सभी छह लोग झुलस गए.  उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

दुर्घटना का शिकार हुए बोलेरो वाहन पर उत्तराखंड का नंबर था लेकिन उसमें यात्रा करने वाले लोग पश्चिम बंगाल के थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.  मृतकों की पहचान मदन मोहन भुइयां, उनकी पत्नी झुमरू भुइयां, उनके बेटे नीलेश भुइयां, प्रदीप दास, देवमाल्या देव और ड्राइवर आशीष के रूप में हुई है. 



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com