भारत (India) और चीन (China) के बीच गतिरोध और तीखा हो रहा है? सीमा पर उड़ान भरते विमान इसकी तस्दीक कर रहे हैं. लद्दाख के टकराव को लेकर बातचीत पिछले तीन महीनों से रुकी है. हालांकि भारतीय सेना (Indian Army) के सूत्रों का कहना है कि ये सिर्फ अभ्यास है, जिसका एक छिपा मकसद यह एहसास कराना है कि भारत अपनी तैयारियों में कहीं पीछे नहीं है. लद्दाख के आसमान में रफाल और सुखोई-30 गरजते हुए सुनाई पड़ रहे हैं. चीन से लगी सीमा पर, रात-दिन वायुसेना के विमान उड़ान भर रहे हैं. चीन भी अपनी तरफ जे- 20 विमानों से उड़ानें भर रहा है.
जानकारों का कहना है कि जून के अंतिम हफ्ते में सेना के अभ्यास के बाद सीमा पर लड़ाकू विमानों की गतिविधियां बढ़ी हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि लद्दाख जैसी जगहों में अभी यह उड़ान के लायक मौसम है. बाद में सर्दियों में वहां उड़ान भरना मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या मामला इतना सरल है? भारत-चीन के बीच टकराव के मुद्दे बढ़ते जा रहे हैं.
पूर्वी लद्दाख में अप्रैल 2020 से दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं. इसके अलावा गुरुवार को दलाई लामा लद्दाख जा रहे हैं. उनका 14 और 15 जुलाई का दौरा है. प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई भी दी, जो सिलसिला बीच में टूटा हुआ था. इधर चीनी कंपनियों पर भारतीय एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर रखी है. बता दें कि लद्दाख सीमा विवाद सुलझाने के लिए 11 बैठकें हो चुकी है, लेकिन अभी भी गलवान घाटी, पैंगोंग लेक, हॉट स्पिंग में तनाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
- Rupee All Time Low: रुपया को फिर झटका, नए सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा
- पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर BJP का आरोप- पाक पत्रकार को 5 बार बुलाकर दी गोपनीय सूचनाएं, ISI ने किया उसका इस्तेमाल
- राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी सांसद 16 जुलाई को डिनर पर मिलेंगे, अगले दिन एनडीए सहयोगियों के साथ भी होगी बैठक
"नए बने राष्ट्रीय चिन्ह में शेर के दांत में है थोड़ा अंतर": देखें सारनाथ म्यूजियम से NDTV की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं