बीजेपी नेता किरीट सोमैया आज खार पुलिस थाने जाकर उनके नाम पर दर्ज की गई झूठी FIR की शिकायत करने वाले हैं. किरीट सोमैया का आरोप है कि खार थाने में फर्जी प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनके अनुसार बांद्रा पुलिस के इंस्पेक्टर ने अपने मन से बयान दर्ज कर FIR लिखी. इसलिए वो आज उस इंस्पेक्टर की शिकायत करने के लिए 12 बजे खार पुलिस थाने जा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर शिवसेना के संजय राऊत ने सोमैया पर व्यंग करते हुए कहा है कि कोई पागल आदमी अगर होठ के नीचे सॉस लगाकर चिल्लाए मुझे मारा गया तो क्या कर सकते हैं.
Today 12noon at Khar Police Station, I will be filing complaint against Bandra Police Inspector for registering a FAKE complaint/FIR in My Name
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) April 26, 2022
आज दुपारी 12 वाजता खार पोलिस स्टेशनमध्ये मी वांद्रे पोलिस निरीक्षकां विरुद्ध
माझ्या नावावर खोटी एफआयआर नोंदवला बदल तक्रार करणार
किरीट सोमैया ने कल भी एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और कहा था कि "मैंने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. कल खार पीएस में फर्जी प्राथमिकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा. मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को मेरे खिलाफ मारपीट की फर्जी प्राथमिकी दर्ज की है."
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला हुआ था. दरअसल निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद किरीट सोमैया खार पुलिस थाने गए थे. इस दौरान जब वे थाने से बाहर निकल रहे थे, तब उनकी कार पर हमला हुआ था.
इस कथित हमले से संबंध में मुंबई पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई. जो कि काफी वायरल हुई. जिसके बाद बीजेपी नेता ने सफाई दी और कहा कि मुंबई पुलिस मेरे पर हुए हमले के मामले में फेक एफआईआर सर्कुलेट कर रही है. मैंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. सोमैया ने रविवार को ये दावा भी किया कि ये हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार द्वारा ‘‘प्रायोजित'' था. करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गए जब मैं थाने गया था. मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ.''
VIDEO: राजस्थान: अलवर में मंदिर गिराए जाने के मामले में दो RAS अधिकारी सस्पेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं