विज्ञापन

दिल्ली चुनाव में पड़ रहे ये एक्सट्रा वोट किसका खेल बिगाड़ेंगे और किसका बनाएंगे...

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ गया है. इसका किसे फायदा होगा और किसे नुकसान... आंकड़ों से समझिए...

दिल्ली चुनाव में पड़ रहे ये एक्सट्रा वोट किसका खेल बिगाड़ेंगे और किसका बनाएंगे...
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में इस बार पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट पड़ रहे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में शाम बजे तक कुल 57.7 फीसदी वोट पड़े हैं. ये 2020 के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा है. 2020 में कुल 54.2 फीसदी पड़े थे. अभी मतदान जारी है और ये आंकड़ा 5-10 फीसदी तक बढ़ सकता है. कारण ये है कि अंतिम समय में ज्यादातर लोग वोट डालने पहुंचते हैं. ऐसे में ये 3 से 10 फीसदी वोट किसके पक्ष में गिरे हैं? इसका कैलकुलेशन अभी से ही AAP, BJP और Congress करने लगे हैं. ये वोट खुशी के साथ-साथ सभी दलों को टेंशन भी दे रहे हैं. टेंशन का कारण क्या है, यहां समझिए...

Latest and Breaking News on NDTV

जाहिर है, वोट पर्सेंटेज बढ़ने का मतलब ये नहीं है कि सरकार बदल ही रही है. हालांकि, इस बार के चुनाव में जिस तरह से त्रिकोणीय मुकाबला AAP, BJP और कांग्रेस के बीच देखने को मिला है. ऐसे में बढ़े हुए वोटिंग पर्सेंटेज तीनों ही दलों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. अब दारोमदार इस बात पर है किसके वोटर वोट करने ज्यादा संख्या में निकले.

Latest and Breaking News on NDTV

सबसे ज्यादा बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस इस बार कैसा प्रदर्शन कर रही है. कारण ये है कि ऊपर आप डाटा देख रहे होंगे कि 2008 के बाद के चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत किस तरह से गिरता गया और आप का बढ़ता गया. कांग्रेस ने इस बार दलितों और मुस्लिमों पर खास तौर पर अपने चुनाव अभियान में फोकस किया है. 

दिल्ली में 11 सीटों को मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. चांदनी चौक, मटियामहल, बल्लीमारन, ओखला, सीमापुरी, सीलमपुर, बाबरपुर जैसी सीटों पर वोटिंग परसेंट बेहतर देखने को मिल रहा है.  11 में से सात सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

विधानसभा सीटवोटिंग % (3 बजे तक)
चांदनी चौक39.64
मटियामहल47.10
बल्लीमारन45.67
ओखला42.70
सीमापुरी54.29
सीलमपुर54.29
बाबरपुर52.10
मटिया महल47.10
मुस्तफाबाद56.12
करावल नगर52.17
जंगपुरा44.17

इन 11 सीटों पर वोटिंग बंपर देखने को मिली है. अगर कांग्रेस ने इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया तो ये आम आदमी पार्टी के लिए ये खतरे की घंटी है. हालांकि, AAP को भी मुस्लिम समुदाय से अब तक एकतरफा समर्थन मिलता रहा है. वहीं बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल होता है अपने वोटर्स को मतदान स्थल तक ले आना. अगर उसके वोटर घरों से निकले हैं तो बीजेपी के लिए ये फायदे की बात हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

Delhi Exit Poll LIVE: बीजेपी, AAP या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी? यहां सबसे पहले एग्जिट पोल

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट? 

Delhi Exit Poll Result LIVE: फिर आ रही AAP या BJP करेगी हैरान, दिल्ली में किसकी सरकार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: