विज्ञापन

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कैसा रहा वोटिंग ट्रैंड, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग खत्म हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कैसा रहा वोटिंग ट्रैंड, जानिए कहां कितने पड़े वोट, किसे लगेगी चोट?
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर वोटिंग खत्म हो गई. दिल्ली में चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 60.44 प्रतिशत वोट डाले गए. मुस्लिम बहुल कुछ सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक रहा. वहीं कुछ सीटों पर औसत से कम वोट पड़े.  मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 69.00 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग खत्म हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

11 में से सात सीटों पर वोटिंग प्रतिशत औसत से अधिक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. 

विधानसभा सीटवोटिंग % 
चांदनी चौक55.96
मटियामहल65.10
बल्लीमारन63.87
ओखला54.90
सीमापुरी65.27
सीलमपुर68.70
बाबरपुर65.99
मटिया महल65.10
मुस्तफाबाद69.00
करावल नगर64.44
जंगपुरा57.42

सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह बुर्के की आड़ में फर्जी वोटर्स से मतदान करवा रहे हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने बाहर से महिलाएं लाकर, उन्हें पहले मास्क और बाद में बुर्का पहनाकर फर्जी वोटिंग कराई है. बीजेपी का आरोप है कि सीलमपुर में कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो आरोप लगा रही हैं कि उनके नाम पर पहले ही किसी नो वोट डाल दिया है. 

दिल्ली में किस चुनाव में पड़े कितने वोट
दिल्ली में विधानसभा का पहला चुनाव 1993 में हुआ था. इस चुनाव में कुल 61.57 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव के बाद दिल्ली में पहली सरकार बीजेपी ने बनाई थी. दिल्ली में 1998 में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में 48.99 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

कहा जाता है कि प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से बीजेपी को अपनी सरकार गंवानी पड़ी थी. साल 1998 के चुनाव में कांग्रेस ने 47.76 फीसदी वोट के साथ 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी.बीजेपी के हिस्से में 34.02 फीसदी वोट और 15 सीटें आई थीं.  

Latest and Breaking News on NDTV

AAP ने जंगपुरा में पैसे बांटने का लगाया आरोप 
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं के बीच पैसे बांटने का भी आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां पुलिस के सामने बीजेपी के लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. ये कहीं से भी सही नहीं है. 

चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली के कई पोलिंग स्टेशनों पर विशेष तौर पर सजावट की गई है, जिसे देखकर स्थानीय वोटर्स आकर्षित हों और वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर आएं. इस कड़ी में पटेल नगर इलाके में चुनाव आयोग ने एक पोलिंग स्टेशन पर 'चंद्रयान से चुनाव तक' थीम चुनी है.

ये भी पढ़ें-: 

बुर्का, वोट और बवाल: सीलमपुर में हंगामा, AAP के भी आरोप, दिल्ली चुनाव में कहां क्या हुआ, जानिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: