विज्ञापन
11 days ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल  में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 26 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.  मतगणना आठ फरवरी को होगी.  चुनाव के बाद लगभग सभी चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की हार का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतर सर्वेक्षणों में एक बार फिर संभावना जताई गई है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है. 

‘मैट्रिज' के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है.  इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है.  ‘पी-मार्क' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है. इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.  ‘पीपुल्स इनसाइट' के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं। उसका अनुमान है कि आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं.

‘पीपुल्स प्लस' के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार, भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं तो आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस का लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता खुलने की संभावना नहीं है. ‘पोल डायरी' के सर्वेक्षण का अनुमान है कि भाजपा को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीट के साथ सत्ता से बाहर हो सकती है।सर्वेक्षण में कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. 
 

NDTV पोल ऑफ पोल्स: दिल्ली ने 26 साल बाद खिलाया कमल, डूबेगी AAP की नैया, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे 

चुनाव से पहले कुछ एजेंसियों ने ओपिनियन पोल भी जारी किया था. एनडीटीवी पर आप सभी एग्जिट पोल को एक ही जगह देख सकते हैं. एनडीटीवी की तरफ से पोल ऑफ पोल्स भी जारी किए जाएंगे.

समयवोटिंग प्रतिशत 
सुबह 9 बजे तक8.10 %
दोपहर 11 बजे तक19.95 %
दोपहर 1 बजे तक33.3 %
दोपहर 3 बजे तक46.55
शाम 5 बजे तक57.70

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Poll

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटिंग कहां ?

एग्जिट पोल पर सोमनाथ भारती ने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल कितने विश्वसनीय होते हैं, यह हम पहले भी देख चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनावों की तुलना में आम आदमी पार्टी इस बार बेहतर परिणाम प्राप्त करेगी, केजरीवाल की सरकार फिर से बनेगी और दिल्ली के लोगों से किए गए वादे को हम पूरा करेंगे.

केजरीवाल के 11 साल के कुशासन को ध्वस्त : योगेंद्र चंदोलिया

एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई, कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आई. लोगों ने अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन को ध्वस्त कर दिया है और मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.

एग्जिट पोल पर बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय

एग्जिट पोल पर मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली में कमल खिल रहा है. भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है. आरोपों की राजनीति करना, झूठ बोलना, यह उनकी(AAP की) राजनीति का अहम हिस्सा है. 

दिल्ली के एग्जिट पोल पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा

यह मोदी की लहर : रमेश बिधू

एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह मोदी लहर है. दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं. मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी. भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी.

एग्जिट पोल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

एग्जिट पोल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एग्जैक्ट पोल एग्जिट पोल से बहुत अच्छा होने वाला है. प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. मैं दिल्ली की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हम फैसले का इंतजार करेंगे.

KK Survey के Exit Poll में दिल्ली में AAP को बहुमत

Mind Brink के Exit Poll में दिल्ली में AAP को बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर Mind Brink के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. 

हमारा सीएम शीशमहल में नहीं रहेगा: बीजेपी नेता विजय गोयल

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो हमारा मुख्यमंत्री शीशमहल में नहीं रहेगा. 

Chanakya के सर्वे में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत

Chanakya Strategies के Exit Poll में दिल्ली में BJP को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सर्वे में बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने का दावा किया गया है वहीं आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिलती हुई दिख रही है.  कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती है. 

प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एग्जिट पोले के नतीजे के बाद दिल्ली की जनता को बधाई दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो मतगणना का इंतजार करेंगे और दावा किया की प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. 

WeePreside के Exit Poll में दिल्ली में AAP को बहुमत

मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं: वीरेंद्र सचदेवा

एग्जिट पोल में बहुमत के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज दिल्ली में बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है... 'AAPदा' जा रही है और बीजेपी आ रही है... अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा. हम पहले दिन से इस बारे में कह रहे हैं और अच्छा हुआ कि वे पकड़े गए. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है.

दिल्ली चुनाव का सुपर 'EXIT' पोल, पांचों एग्जिट पोल के सर्वे में BJP को बहुमत

Matrize के Exit Poll में दिल्ली में कांटे की टक्कर

Peoples Pulse ने AAP को दी 10-19 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, Peoples Pulse ने AAP को दी 10-19 सीटें, AAP प्रवक्ता ने कहा- ये दावे गलत साबित होंगे 

एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत

एग्जिट पोल में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.  

दिल्ली में वोटिंग का कैसा रहा ग्राफ?

सभी एग्जिट पोल्स का निचोड़, देखिए पोल ऑफ पोल्स

दिल्ली में कब किसकी बनी सरकार?

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कम से कम कितना वोट शेयर है जरूरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में पिछले 2 चुनावों की तुलना में इस बार वोटर्स में अधिक उत्साह देखने को मिला है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है.सबसे अधिक वोट मुस्तफाबाद सीट पर 66.68 प्रतिशत मतदान देखने को मिली है. वहीं सीलमपुर में 62.47 प्रतिशत वोट पड़े हैं. मुस्लिम बहुल अधिकतर सीटों पर वोटिंग प्रतिशत अधिक देखने को मिले हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

AAP नेता दुर्गेश पाठक ने किया जीत का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप के नेता दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर सीट से अपनी जीत की पूरी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और राजेंद्र नगर सीट से उन्हें अच्छे मार्जिन से जीत मिलने की उम्मीद है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस बार दिल्ली में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा. उन्होंने अनुमान जताया कि लगभग 70 प्रतिशत मतदान होगा, जिसमें गरीब वर्ग का भी अहम योगदान होगा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आप लगभग 55 सीटें जीतने में सफल होगी.

शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा. दिल्ली में शहरी और ग्रामीण दोनों ही तरह के चुनाव क्षेत्र हैं. इस चुनाव में शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में कम देखने को मिला है. मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग ट्रेंड अधिक रहा है. कुछ जगहों पर छिटपुट विवाद भी देखने को मिले. 

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : अपराह्न तीन बजे तक 57 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान के तहत अपराह्न तीन बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ.  अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. 

मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद सीट पर बंपर वोटिंग

दिल्‍ली में जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है मतदाता पोलिंग स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. 70 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.55% प्रतिशत मतदान हुआ. उत्‍तर पूर्व जिले की सीटों पर वोटर सबसे ज्‍यादा जोश में नजर आ रहे हैं. यहां की मुस्लिम बहुल मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट पर अब तक सबसे ज्‍यादा 56.12% वोटिंग हो चुकी है. सीलमपुर 54.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर चिराग दिल्ली के मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे गरीब और सामान्य मतदाताओं को परेशानी हो रही है.

सौरभ भारद्वाज ने वीडियो बनाते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा, "आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं. यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं."

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा व आप ने अलग-अलग आरोप लगाए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को जारी मतदान के बीच सीलमपुर और कस्तूरबा नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप सामने आए. सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बुर्का पहने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है. 

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग का क्या है निर्देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 5 फरवरी सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने एक आदेश भी जारी किया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, "जनसाधारण विशेष रूप से न्यूज ब्यूरो, मीडिया हाउसेज, रेडियो और टेलीविजन चैनलों इत्यादि का ध्यान भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या 576/एक्जिट /2025/ एसडीआर/खण्ड-1 दिनांक 22 जनवरी, 2025 की ओर आकर्षित किया जाता है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी अन्य तरीके, जो कोई हो, में एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल या किसी अन्य चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों पर प्रतिबंध रहेगा."

Exit Poll Results 2025: एग्जिट पोल में इन सीटों पर टिकी है सबकी नजर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर पूरे देश की नजर है. नई दिल्ली सीट जहां अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित मैदान में हैं.कालकाजी सीट जहां आतिशी के सामने  रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा की चुनौती है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: