विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2023

Exclusive: "धारावी के विकास से मुंबई के चेहरे में सुधार आएगा" - NDTV से बोले शरद पवार

शरद पवार ने कहा- धारावी में लोग इंडस्ट्री चलाते हैं, कारोबार करते हैं, उन लोगों को अच्छा इन्फ़्रास्ट्रक्चर मिलेगा, सुविधाएं मिलेंगी तो उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी

नई दिल्ली:

मुंबई की बड़ी स्लम धारावी के रिडेवलपमेंट के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार का कहना है कि, इससे धारावी में रहने वाले लोगों को अच्छा मकान मिलेगा और मुंबई का जो चेहरा अलग दिखाई देता है, उसमें सुधार होगा. शरद पवार से NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने महाराष्ट्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास सहित कई मुद्दों पर खास बातचीत की. 

मुंबई की बड़ी स्लम धारावी का रिडेवलपमेंट कितना जरूरी है? इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि, ''धारावी हो, मोतीलाल नगर हो.. वहां रिडेवलपमेंट करने से एक तो वहां रहने वाले लोगों को अच्छा मकान मिलेगा और मुंबई का जो चेहरा अलग दिखाई देता है, उसमें सुधार होगा. धारावी में छोटे-मोटे उद्योग बहुत हैं, लोग वहां पर अलग-अलग तरह के बिजनेस करते हैं, इंडस्ट्री चलाते हैं, कारोबार करते हैं. उन लोगों को एक अच्छा इन्फ़्रास्ट्रक्चर मिलेगा, सुविधाएं मिलेंगी, उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. तो यह शहर के लिए, इस क्षेत्र के लिए फ़ायदे की बात है.'' 

उन्होंने कहा कि, ''आज जो धारावी के बारे में, हमारे मन में हमेशा एक बात आती है कि दुनिया जब हिंदुस्तान में आती है, बॉम्बे में आती है, तो प्लेन लैंड होते समय उनको धारावी की स्लम दिखाई देती है. इससे गलतफहमी पैदा होती है. यह दूर करने के लिए वहां रिडेवलपमेंट कई सालों से चालू है, तो मुझे लगता है ये अच्छी बात है.''

इन्फ़्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पहल करने वालों में हिंदुस्तान में महाराष्ट्र सबसे आगे है. इससे जुड़े सवाल पर शरद पवार ने कहा कि, ''किसी देश को अगर आगे जाना है, तो इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नजरअंदाज नहीं कर सकते. आज मुंबई एयरपोर्ट है, देश का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, आज इसकी साइज बढ़ाने की जरूरत है.'' 

उन्होंने कहा कि, ''आज मुंबई एयरपोर्ट के आकार में बढ़ोतरी करना, वहां ज्यादा फैसिलिटी देने की जरूरत है. मुंबई एक मेजर इंटरनेशनल शहर है. मुंबई देश का एक इकॉनामिक सेंटर है, और इकॉनोमिक सेंटर में इफेक्टिव मीन्स ऑफ़ कम्युनिकेशन की आवश्कता है. इसके लिए कुछ कदम उठाए गए तो उसके रास्ते में रुकावट आना ठीक नहीं होगा. कुछ गलती हो गई तो वह रोकनी चाहिए, मगर इन्फ़्रास्ट्रक्चर चाहिए.'' 

शरद पवार ने कहा कि, ''महाराष्ट्र में एक-दो जगह पर पोर्ट बनाने की बात है. सागर का किनारा है, तो इसमें इफ़ेक्टिव मीन्स ऑफ़ कम्युनिकेशन के लिए पोर्ट की आवश्यकता है. देश में कुछ पोर्ट हो जाएंगे, हवाई अड्डे हो जाएंगे, हाईवे हो जाएंगे तो इसका लाभ देशवासियों को होगा. हाईवे हों, चाहे पोर्ट हों, चाहे एयरपोर्ट हों, चाहे सिंचाई के प्रोजेक्ट हों, जनरेशन ऑफ पावर सेंटर हों, इनकी आज देश में ज़रूरत है. इनके रास्ते में रुकावट लाना ठीक नहीं है.''

यह भी पढ़ें :-

Exclusive : "एक इंडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया गया"- अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर शरद पवार 

EXCLUSIVE: "हिंडनबर्ग केस में SC कमेटी ही सही विकल्प, JPC की मांग व्यर्थ" - शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com