विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

Election Results 2023 : PM मोदी ने MP, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में BJP के लिए कैसे लगाई जीत की 'हैट्रिक'?

Election Result : PM मोदी हमेशा नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्‍होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्‍यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं.

Election Result : PM मोदी ने तीनों राज्‍यों में चुनावी प्रचार की बागडोर अपने हाथों में ले रखी थी.

नई दिल्‍ली :

Election Results 2023 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में से चार राज्‍यों के परिणाम आ गए हैं. इनमें से तीन राज्‍यों में भाजपा (BJP) ने बाजी मार ली है. राजस्‍थान (Rajasthan), मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चुनाव नतीजों ने बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मैजिक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. 2013 में पीएम मोदी के कदम राष्‍ट्रीय राजनीति में पड़े थे, तब से वे बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनाव जिताऊ मशीन बने हुए हैं. उनमें से भी इन तीन राज्‍यों की जीत इसलिए अहम हो जाती है कि यहां पर बीजेपी ने किसी नेता को मुख्‍यमंत्री का उम्‍मीदवार घोषित नहीं किया. यहां तक की मध्‍य प्रदेश के मौजूदा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा नहीं बने. इसीलिए जब जीत की हैट्रिक लगी तो बीजेपी इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तीनों राज्‍यों के लोगों का भरोसा बता रही है. 

PM मोदी के विकास की गारंटी पर छत्तीसगढ़ ने लगाई मुहर 

चुनाव से पहले जो राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे, उनके मुताबिक, छत्तीसगढ़ में यह माना जा रहा था कि वहां पर जीतेंगे तो भूपेश बघेल ही. भूपेश बघेल को भी पक्‍का यकीन था कि वह अपनी सत्ता को बरकरार रखेंगे. खुद बीजेपी की भाव भंगिमा कहीं से जीत की गारंटी नहीं दे रही थी, लेकिन पीएम मोदी की कुशल रणनीति को समझिए. चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह को भाजपा का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाया और किसी को मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित न करके सभी नेताओं की उम्‍मीदों को जिंदा रखा.

पीएम मोदी ने राज्‍य में चार बड़ी चुनावी रैलियां की. हर रैली में वो अपने दम पर वोट मांग रहे थे यानी छत्तीसगढ़ का विकास उनकी गारंटी है. साथ ही कांग्रेस और खासकर मुख्‍यमंत्री बघेल पर भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोप लगाए. जनता ने भी पीएम मोदी के उठाए मुद्दों पर अपने भरोसे की मुहर लगा दी. पीएम मोदी आक्रामक चुनाव प्रचार करते हैं, छत्तीसगढ़ में पहली ही रैली में उन्‍होंने यह कहकर मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली कि छत्तीसगढ़ की जनता को बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण का न्‍योता देने आए हैं. यह चुनाव पीएम मोदी बनाम मुख्‍यंत्री भूपेश बघेल का हो गया और इसमें बीजेपी के नरेंद्र ने छत्तीसगढ़ के भूप को बेताज कर दिया. 

PM मोदी के नाम पर लड़ा चुनाव, MP में BJP बहुमत के पार 

वहीं मध्‍य प्रदेश में डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार को छोड़कर बीजेपी पिछले बीस साल से सरकार चला रही है. 2005 से शिवराज सिंह चौहान मुख्‍यमंत्री हैं. कांग्रेस को लगता था कि इस बार सत्ता विरोधी माहौल उनके काम आएगा और कांग्रेस मध्‍य प्रदेश में जरूर जीतेगी. हालांकि चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी और कांग्रेस में कोई तुलना ही नहीं रही. सत्ता विरोधी माहौल से बचने के लिए बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान का नाम आगे किया ही नहीं. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा. मध्‍य प्रदेश में प्रधानमंत्री ने 15 चुनावी रैलियां की. इनके अलावा इंदौर में एक रोड शो भी किया. पीएम मोदी ने महिला वोटों पर खास ध्‍यान दिया. शिवराज सरकार ने लाडली बहन योजना ने महिलाओं को बीजेपी से जोड़ा. उस पर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटों का आरक्षण भी असर करता दिख रहा है. बीजेपी ने हिंदुत्‍व के कार्ड को बेहद बारीकी से चला. जिसमें चुनावी रैलियों में राममंदिर का मुद्दा उछलता रहा. साथ ही केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान उतारकर बता दिया कि मध्‍य प्रदेश कितना अहम है. उसी का नतीजा है कि जब मध्‍य प्रदेश चुनाव के नतीजे आए तो सारे सियासी धुरंधर चौंक गए. बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश में ऐसी शानदार चुनावी पारी खेली है, जो अद्भुत है. 

राजस्‍थान में PM मोदी बनाम CM गहलोत का मुकाबला

राजस्‍थान में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी प्रचार की बागडोर अपने हाथों में ले रखी थी. राजस्‍थान में पीएम मोदी ने 12 रैलियां की. उदयपुर से पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार का शंखनाद किया. बीजेपी ने इस चुनाव को पीएम मोदी बनाम सीएम गहलोत कर दिया, जिसमें जादूगर गहलोत का जादू हवा हो गया. साथ ही कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड के बहाने हिंदुत्‍व का मुद्दा आहिस्‍ता आहिस्‍ता पूरे चुनाव में सुलगता रहा. इसके अलावा कांग्रेस में गहलोत बनाम पायलट के झगड़े को भी पीएम मोदी चुनावी सभा में उतार लाए. 

हर बार नई रणनीति के साथ जीत रहे जनता का भरोसा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा एक नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्‍होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्‍यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं. वो भरोसा हिंदी पट्टी के तीन चुनावी राज्‍यों के नतीजों में साफ झलक रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* MP की जनता के दिल में बसते हैं PM मोदी, कहीं नहीं थी सत्ता विरोधी लहर : BJP की जीत पर शिवराज चौहान
* विधानसभा चुनाव में BJP की 'हैट्रिक', तेलंगाना में KCR सत्ता से बाहर; कांग्रेस का कब्जा
* "सनातन धर्म पर हमले ..." 3 राज्यों में BJP की जीत पर पूर्व क्रिकेटर ने विपक्षी दल पर किया हमला, PM Modi को दी बधाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com