विज्ञापन
Story ProgressBack

आपके संसदीय क्षेत्र में कितने पड़े वोट? चुनाव आयोग ने पूरा कन्फ्यूजन किया दूर; देखिए 5 चरण की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election Voting: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया

Read Time: 4 mins
आपके संसदीय क्षेत्र में कितने पड़े वोट? चुनाव आयोग ने पूरा कन्फ्यूजन किया दूर; देखिए 5 चरण की पूरी लिस्ट
लोकसभा चुनाव में अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के छह चरण पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ एक चरण बाकी है जिसमें शामिल लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होगा. छठे चरण में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही शनिवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के कुल मतदान के आंकड़े जारी कर दिए. 

कुछ प्रमुख संसदीय क्षेत्र में पड़े वोटों का डेटा

संसदीय क्षेत्रकुल निर्वाचकवोट प्रतिशतकुल वोटर
अमेठी1796098 54.34 976053
बाराबंकी 97605367.201289258
लखनऊ217217152.281135624
रायबरेली113562458.121036997
बांका (बिहार)185656654.481011513
किशनगंज182999462.841149988
पूर्णिया189369863.081194484
मधेपुरा207116658.291207368
सुपौल192720763.551224821
खगड़िया184021757.521058539

चुनाव आयोग ने कहा कि उसने हर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की पूरी संख्या को शामिल करने के लिए मतदान डेटा जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का फैसला लिया है. आयोग ने कहा है कि,"मतदान के आंकड़ों को जारी करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और फैसले से आयोग खुद को और मजबूत व जिम्मेदार महसूस करता है. इसलिए आयोग ने प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या को शामिल करने के लिए मतदान आंकड़ों को जारी करने के प्रारूप को और विस्तार देने का निर्णय लिया है."

Statistics of Five Phases of Lok Sabha Elections 2024 by on Scribd

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 507,297,288 मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 110,052,103, दूसरे चरण में 105,830,572, तीसरे चरण में 113,234,676, चौथे चरण में 122,469,319 और पांचवें चरण में 55,710,618 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "मतों के संग्रह और भंडारण की प्रक्रिया कठोर, पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण है. राज्यों में आयोग और उसके अधिकारी मतदान के आंकड़ों को प्रसारित कर रहे हैं."

निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि 19 अप्रैल को मतदान शुरू होने की तारीख से मतदान के आंकड़ों को जारी करने की पूरी प्रक्रिया सटीक, सुसंगत और कानून के अनुसार रही है.

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, "आयोग ने सार्वजनिक डोमेन में और व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक दलों को मतदान के आंकड़ों व उसे जारी करने की प्रक्रिया और फॉर्म 17 सी के उपयोग के तरीके के बारे में बता दिया है."

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के आंकड़ों को जारी करने में कोई देरी नहीं हुई है. प्रत्येक चरण के मतदान के दिन सुबह 9.30 बजे से मतदान का आंकड़ा सुविधाजनक वोटर टर्नआउट ऐप पर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है.

पॉलिसी मेकर और कांग्रेस के पूर्व नेता सैम पित्रोदा ने चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई चरण वार मतदान प्रतिशत की लिस्ट पोस्ट की. 

उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- ''इसका असली श्रेय हमारी चुनाव प्रक्रिया, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय और सतर्क रहने के नागरिक समाज के अथक प्रयासों को जाता है.''

चुनाव के छठे चरण में 59.06 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज पूरा हो गया. इस चरण में 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 59.06 प्रतिशत वोटिंग हुई.  पश्चिम बंगाल के जंगल महल क्षेत्र में 78.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल से मामूली झड़प और विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आईं, जबकि दिल्ली समेत कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की घटनाएं हुईं.

चुनाव आयोग की ओर से शाम 7:45 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए. इसके अनुसार झारखंड में 62.74 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.03 प्रतिशत, बिहार में 53.30 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 52.28 प्रतिशत, हरियाणा में 58.37 प्रतिशत, ओडिशा में 60.07 और दिल्ली में 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में आखिर कैसे हुई टक्कर? जानें
आपके संसदीय क्षेत्र में कितने पड़े वोट? चुनाव आयोग ने पूरा कन्फ्यूजन किया दूर; देखिए 5 चरण की पूरी लिस्ट
कर्नाटक मर्डर मिस्ट्री : रेणुकास्वामी की सदमे और खून बहने से मौत हुई, 15 घाव मिले-ऑटोप्सी रिपोर्ट
Next Article
कर्नाटक मर्डर मिस्ट्री : रेणुकास्वामी की सदमे और खून बहने से मौत हुई, 15 घाव मिले-ऑटोप्सी रिपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;