केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद के रहने वाले जीएस राजू और एवी प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को ईडी ने बैंक फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों और उसकी कंपनी मेसर्स LMIPHL द्वारा हैदराबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के साथ करीब 700 करोड़ रुपये के लोन फर्जीवाड़ा का आरोप है. हालांकि वो 700 करोड़ का लोन आज ब्याज सहित करीब 1,768 करोड़ रुपया हो चुका है. जीएस राजू मेसर्स LMIPHL कंपनी में प्रमोटर पद पर कार्यरत हैं.
जब लिंगायत धर्मगुरु पर भड़क गए येदियुरप्पा, 'आपकी मांगों के हिसाब से काम नहीं कर सकता...'
इन दोनों आरोपियों और उसकी कंपनी के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के DGM द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया था. इस मामले सबसे पहले शिकायत केंद्रीय जांच एजेंसी CBI में दो FIR दर्ज करवाया गया था. बाद में उसी मामले को आधार बनाते हुए फिर ED ने उस केस को दर्ज किया था. हालांकि सीबीआई की टीम इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर चुकी है, सीबीआई की बैंगलोर ब्रांच की टीम इस मामले की तफ्तीश कर रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं