विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था.

बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज हुई तीव्रता
भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए.
नई दिल्ली:

बिहार के अररिया में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए और इसकी तीव्रता 4.3 थी. बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता भी 4.3 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर लिखा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले निकोबार द्वीप में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया. 

पश्चिमी नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था. भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6ः50 बजे आया. 

ये भी पढ़ें-

केंद्र ने SC को बताया, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल तैयार, संसद के मानसून सत्र में किया जाएगा 

पेशसत्तासीन लोगों को विरोधियों को दबाने की अनुमति देकर लोकतंत्र को नहीं गंवा सकते : सुप्रीम कोर्ट

अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी लामजुंग और तन्हु जिलों में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.  हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें-

"मेरे साथ ये दांवपेंच न चलिए": जब CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार
RSS के मार्च को लेकर तमिलनाडु सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com