नई दिल्ली:
हरियाणा के पानीपत में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 तीव्रता मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप के यह झटके शाम आज दोपहर एक बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप आते ही लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर आ गए. इससे पहले कल भी हरियाणा में भूकंप के झटके आए थे. जिला महेंद्रगढ़ में शुक्रवार सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 3.0 तीव्रता की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं