अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली समेत उत्तर भारत में भी महसूस हुए झटके

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.

अफगानिस्तान में भूकंप, दिल्ली समेत उत्तर भारत में भी महसूस हुए झटके

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत कई इलाकों में दिखा है. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 बताई जा रही है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

"बेबी को ठीक रखना" : भूकंप दौरान कश्‍मीर के डॉक्टरों ने सर्जरी को अंजाम देकर जीता दिल, देखें VIDEO

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.

एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व (एसई) में था. भूकंप सुबह 11 बजकर 19 मिनट पर सतह से 220 किलोमीटर की गहराई में आया.

इसे भी पढ़ें:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नेपाल में जब भूकंप आया तो वहां की सरकार से पहले भारत सरकार की ओर से मदद पहुंची: जेपी नड्डा