विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

"बेबी को ठीक रखना" : भूकंप दौरान कश्‍मीर के डॉक्टरों ने सर्जरी को अंजाम देकर जीता दिल, देखें VIDEO

अनंतनाग जिला प्रशासन ने ऑपरेशन रूम के भीतर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है. इसमें हेल्‍थवर्कर्स को भूकंप के झटके के दौरान ग्‍लब्‍ज पहने इस सर्जरी को करते हुए देखा जा सकता है

"बेबी को ठीक रखना" : भूकंप दौरान कश्‍मीर के डॉक्टरों ने सर्जरी को अंजाम देकर जीता दिल, देखें VIDEO
अनंतनाग जिला प्रशासन ने ऑपरेशन रूम के भीतर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है
नई दिल्‍ली:

हर आपदा लोगों के बीच डर और कई बार तबाही का मंजर लेकर आती है. मुश्किल के इस वक्‍त में ऐसे शख्‍स भी सामने आते हैं जो अपने डर ​​और घबराहट को काबू में करके कर्तव्‍य भावना का मिसाल पेश करते हैं. मंगलवार रात के भूकंप के झटकों ने दक्षिण एशिया के कई हिस्‍सों सहित पूरे उत्‍तर भारत में लोगों में खौफ पैदा किया. डर के मारे कई लोग अपने घर से बाहर निकल आए और खुले स्‍थानों पर पहुंच गए. भूकंप के कारण घरों के पंखे-झूमर जोर-जोर से हिल रहे थे. इस प्राकृतिक आपदा के बीच कश्‍मीर के एक अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के ग्रुप ने C-section सर्जरी को अंजाम देकर बच्‍चे को सुरक्षित रखा.

अनंतनाग जिला प्रशासन ने ऑपरेशन रूम के भीतर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है. इसमें कई हेल्‍थवर्कर्स को भूकंप के झटके आने के दौरान ग्‍लब्‍ज पहने इस सर्जरी को अंजाम देते हुए दिखाया गया है. इस दौरान मेडिकल उपकरण, ओवरहेड लाइट्स, मॉनिटर और IV ड्रिप स्‍टेंड को हिलते हुए देखा जा सकता है.

एक डॉक्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बेबी को ठीक रखना..." , जबकि वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति प्रार्थना कर रहा है. इस दौरान बिजली कटौती के कारण ऑपरेशन थियेटर में अंधेरा छा जाता है और मॉनिटर से मंद रोशनी ही रह जाती है. यह स्थिति कुछ सेकंड के लिए ही रहती है और झटके भी कम हो जाते हैं. जैसे ही रोशनी वापस आती है, मेज पर तीन हेल्‍थवर्कर्स अपना काम जारी रखते हैं. इन हेल्‍थवर्कर्स में से एक मेज पर झुक जाता है और अपने सहयोगी से कहता है, "कोई बात नहीं। तुस्सी ठीक बिल्कुल! (कोई बात नहीं, तुम बिल्कुल ठीक हो!)". इस वीडियो को शेयर करते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने मुश्किल वक्‍त में शांतिपूर्वक अपने काम को अंजाम देने के लिए लिए अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जताई है.

यह भी पढ़ें-
असम में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, बीजेपी में रह चुके हैं LDP प्रमुख प्रद्योत बोरा
मुंबई पुलिस का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से फोन पर 20 लाख रुपये ठगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com