
- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वेबसाइट के मुताबिक अफगानिस्तान में देर रात से सुबह तक 5 बड़े भूकंप आए
- अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके दिल्ली-NCR तक महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए.
- रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के ननगरहर और कुनार प्रांत में जान-माल का नुकसान हुआ है
अफगानिस्तान को सोमवार देर रात से सुबह तक भूकंप के झटकों ने दहला दिया, जिसमें अब तक 500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. भारत के इस पड़ोसी मुल्क में रातभर धरती डोलती रही. एक बाद एक भूकंप के 5 झटके आए. रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता वाले पहले भूकंप की तेजी इतनी थी कि कंपन दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए. देर रात आए भूकंप के झटकों को लोगों को दहशत में डाल दिया. अफगानिस्तान में पहला भूकंप रात 12 बजकर 47 मिनट पर आया. धरती इतनी जोर से कांपी कि झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास था. इसके बाद अफगानिस्तान में सुबह सवा पांच बजे तक 5 बजे झटके आए. अफगानिस्तान में इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अफगानिस्तान में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. ननगरहर और कुनार प्रांत में भारी तबाही हुई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और अल जजीरा ने स्थानीय मीडियो के हवाले से 500 मौतों की खबर दी है. मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. (अफगानिस्तान का क्या है ताजा हाल, यहां जानिए अपडेट )
जानिए अफगानिस्तान में रातभर कैसे डोलती रही धरती
अफगानिस्तान में पहला भूकंप
समयः 1 सितंबर 2025, रात 12 बजकर 47 मिनट
तीव्रताः 6.3
गहराईः 160 किलोमीटर

अफगानिस्तान में दूसरा भूकंप
समयः 1 सितंबर 2025, रात 1 बजकर 8 मिनट
तीव्रताः 4.7
गहराईः 140 किलोमीटर

अफगानिस्तान में तीसरा भूकंप
समयः 1 सितंबर 2025, रात 1 बजकर 59 मिनट
तीव्रताः 4.3
गहराईः 140 किलोमीटर

अफगानिस्तान में चौथा भूकंप
समयः 1 सितंबर 2025, सुबह 3 बजकर 3 मिनट 25 सेकंड
तीव्रताः 5
गहराईः 40 किलोमीटर

अफगानिस्तान में पांचवां भूकंप
समयः 1 सितंबर 2025, सुबह 5 बजकर 16 मिनट 30 सेकंड
तीव्रताः 5
गहराईः 10 किलोमीटर

कहां-कहां भूकंप के झटके?
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन एजेंसी ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई में आया था. वहीं, यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि भूकंप करीब 35 किलोमीटर की गहराई पर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों, जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भी शामिल है में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
लगातार आ रहे हैं भूकंप
हाल के हफ्तों में कई बड़े भूकंपों की सूचना मिली है. पिछले महीने, रूस के कुरिल द्वीप समूह के पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. 30 जुलाई को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का एक बेहद शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके कारण अधिकारियों को देश के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं