प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के शासनकाल में विदेश नीति में आए व्यापक बदलाव का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब नेपाल में भूकंप आया तब वहां की सरकार से पहले भारत सरकार की तरफ से मौके पर मदद पहुंचाई गई. वह पुणे में भाजपा की महाराष्ट्र कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "जब नेपाल में भूकंप आया तो नेपाल सरकार के पहुंचने से पहले भारत सरकार (मदद के साथ) मौके पर पहुंच गई. जब श्रीलंका के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ तो भारत उसकी मदद के लिए तैयार रहा."
नेपाल में अप्रैल, 2015 में विध्वंसकारी भूकंप आया था. श्रीलंका में पिछले साल गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया था.
भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘हमारी सरकार' (के नेताओं) ने 20 सालों तक नेपाल, श्रीलंका की यात्रा नहीं की.
उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका और रूस भारत एवं पाकिस्तान को समतुल्य समझते थे और एक साथ दोनों पड़ोसी देशों की जिक्र करते थे. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन 2014 के चुनाव के बाद वे भारत की बात करने लगे हैं क्योंकि भारत ने और प्रगति की है जबकि पाकिस्तान जहां था, वहीं खड़ा है.''
ये भी पढ़ें:
* किरेन रिजिजू के बाद एसपी सिंह बघेल को भी कानून मंत्रालय से हटाया गया, स्वास्थ्य मंत्रालय भेजा गया
* कानून मंत्री के फेरबदल से उठे कई सवाल, क्या आनन-फानन में किया गया यह फैसला?
* सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया, डिस्क्लेमर लगाने को कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं