विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट: पाकिस्तानी माल पर DRI की 'सर्जिकल स्ट्राइक', एक गिरफ्तार

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के तहत DRI ने बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान से चोरी-छुपे मंगवाए गए 39 कंटेनरों को जब्त किया है. इनमें करीब 1,115 मीट्रिक टन माल था.

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट: पाकिस्तानी माल पर DRI की 'सर्जिकल स्ट्राइक', एक गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर AFP
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाक से माल आयात करने पर बैन लगा रखा है.
  • DRI ने ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट चलाकर पाकिस्तानी माल के 39 कंटेनर पकड़े हैं.
  • इन कंटेनरों में 1,115 मीट्रिक टन सामान है, जिसे UAE का बताकर लाया गया था.
  • इंपोर्ट करने वाली कंपनी के एक पार्टनर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बने आतंक के अड्डों को तबाह करने के लिए सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस  (DRI) ने 'ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट' के तहत एक बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान से चोरी-छुपे मंगवाए गए 39 कंटेनरों को जब्त किया है. इन कंटेनरों में करीब 1,115 मीट्रिक टन माल था, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में एक आयातक फर्म के पार्टनर को गिरफ्तार किया गया है.

पाक से सामान मंगाने पर बैन, फिर भी खेल 

पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने 2 मई 2025 से पाकिस्तान से किसी भी तरह का सीधा या अपरोक्ष आयात करने या ट्रांजिट व्यापार को पूरी तरह से बैन कर रखा है. इससे पहले, पाकिस्तान से आने वाले माल पर 200% कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी. 

बैन के बावजूद कुछ व्यापारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए झूठे दस्तावेजों और गलत ओरिजिन दिखाकर माल मंगवाने की कोशिश करने से बाज नहीं आ रहे. इसी तरह के मामले में डीआरआई ने मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर ये कंटेनर पकड़े हैं. दो अलग अलग मामलों में ये कार्रवाई की गई है.

पाकिस्तानी माल को यूएई का बताया

इन कंटेनरों के कागज़ों में दिखाया गया था कि माल दुबई (यूएई) से आया है, लेकिन जांच में सामने आया कि ये माल असल में पाकिस्तान के कराची पोर्ट से चला था और दुबई के जेबल अली पोर्ट के ज़रिए ट्रांसशिप होकर भारत पहुंचा है.

जांच से पता चला कि माल से लदे कंटेनर को लेकर जहाज़ से पाकिस्तान से दुबई गया, फिर दूसरे कंटेनर और जहाज़ के जरिए भारत भेजा गया. सभी दस्तावेज़ों में झूठ बोलकर इसे यूएई ओरिजिन बताया गया.

पाकिस्तान से वित्तीय लिंक भी सामने आए

पाकिस्तान और यूएई के नागरिकों के जरिए जाल बिछाया गया था ताकि माल का असली स्रोत छुपाया जा सके. डीआरआई की जांच में पाकिस्तानी संस्थाओं से जुड़े पैसे के लेन-देन और वित्तीय लिंक भी सामने आए हैं. अवैध फंडिंग और सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर चिंता का विषय है. 

DRI ने इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तानी लिंक वाले माल पर पैनी नजर रखी थी. अब ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के जरिए भारत सरकार की नीति और सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com