ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाक से माल आयात करने पर बैन लगा रखा है. DRI ने ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट चलाकर पाकिस्तानी माल के 39 कंटेनर पकड़े हैं. इन कंटेनरों में 1,115 मीट्रिक टन सामान है, जिसे UAE का बताकर लाया गया था. इंपोर्ट करने वाली कंपनी के एक पार्टनर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.