बिहार में नीतीश कुमार द्वारा नई सरकार बनाने की अटकलें तेज हैं. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार आगामी रविवार को महागठबंधन से नाता तोड़कर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सूत्रों की तरफ से आई इस खबर पर जेडीयू की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. इन तमाम अटकलों के बीच अब बिहार की राजनीति से जुड़े तमाम दल के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
नीतीश कुमार द्वारा नई सरकार बनाने की अटकलों के बीच बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते. अगर दरवाजा बंद है तो खुल भी सकते हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है.
#WATCH | On the current political situation in Bihar, RLJD Chief Upendra Kushwaha says, "There is talk that he may join the NDA alliance. It is true that CM Nitish Kumar is considering leaving the (INDIA alliance). If he joins the NDA, the big question is whether he will stay… pic.twitter.com/F4iCWbMCS9
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर आरएलजेडी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं, "ऐसी चर्चा है कि वह एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। यह सच है कि सीएम नीतीश कुमार (भारत गठबंधन) छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अगर वह एनडीए में शामिल होते हैं तो बड़ी बात होगी।" सवाल यह है कि चुनाव के बाद वह एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं... इसकी क्या गारंटी है कि वह लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन नहीं छोड़ेंगे...''
#WATCH | On the current political situation in Bihar, Congress leader Prem Chandra Mishra says, "I can say with confidence that Nitish Kumar will remain with the INDIA alliance. Nitish Kumar has resolved to throw BJP out of power, and we have trust in his resolve." pic.twitter.com/oJW34hEoAR
— ANI (@ANI) January 26, 2024
वहीं, कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ बने रहेंगे. नीतीश कुमार ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया है और हमें उनके संकल्प पर भरोसा है.
#WATCH | On the political situation in the state, Bihar RJD leader Shakti Yadav says, "Bihar Mahagathbandhan government is progressing keeping the welfare of the people of the state. Only those who have fear in their hearts say 'all is well' repeatedly. BJP is scared regarding… pic.twitter.com/6h0vYnw0po
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आरजेडी के नेता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार महागठबंधन सरकार राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है. जिनके दिल में डर होता है वही बार-बार 'सब ठीक है' कहते हैं. बिहार को लेकर बीजेपी डरी हुई है.
#WATCH | Amid political turmoil in Bihar, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "All is well in the Nitish-Tejashwi government. Some elements have been trying to topple the government since the start. No one can topple the Bihar govt." pic.twitter.com/tusnoRmK30
— ANI (@ANI) January 26, 2024
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार में सब ठीक है. कुछ तत्व शुरू से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार सरकार को कोई नहीं गिरा सकता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं